लखनऊ। पति-पत्नी के बीच मारपीट की कई घटनाएं आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। ऐसे ही एक मामला उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से सामने आया है, जहां पति की दबंगई से गुस्साई पत्नी ने बीच सड़क उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. इसी बीच किसी ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो कि काफी वायरल हो रहा है। महिला का आरोप है कि पति उसके साथ मारपीट करता है। पुलिस ने बताया कि उन्हें फिलहाल घटना को लेकर कोई तहरीर नहीं मिली है।
ललितपुर के कोतवाली सदर क्षेत्र के इलाईट चौराहे के पास एक महिला का गुस्सा उस समय सातवें आसमान पर पहुंच गया, जब गुस्से में पति ने उसका मोबाइल फोन तोड़ दिया। बस फिर क्या था पत्नी ने 10 मिनट के अंदर पति को दनादन 15 से ज्यादा थप्पड़ जड़ दिए। इस दौरान युवक को बचाने पहुंची पुलिस ने महिला को रोकने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह किसी के काबू में नहीं आई। वह गुस्से में काफी देर तक अपने पति के बालों को पकड़कर लटकी रही।
पब्लिक प्लेस में हो रहे इस हाईवोल्टेज ड्रामा को देख मौके पर लोगों की भीड़ भी जुट गई। इस बीच किसी ने पूरी घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो कि खूब वायरल हो रहा है। पत्नी ने बताया कि उसने युवक से लव मैरिज की थी। महिला ने बताया कि वह समान्य जाति से आती है, वहीं उसका पति आदिवासी समाज से है। वह पति के साथ बीते दिनों ग्वालियर और इंदौर गई थी, जहां पति ने उसके साथ मारपीट की थी। साथ ही उसने शराब भी पिलाई थी। वह पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद कर रहा था। इस बीच उसने महिला के हाथ से मोबाइल फोन छीनकर फेंक तोड़ दिया था। इसी बात से परेशान महिला ने पति की जमकर धुनाई कर दी। सदर कोतवाली प्रभारी अनुराग अवस्थी ने बताया कि किसी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments