आजमगढ़। जिला ओलंपिक संघ की एक बैठक सेंट जेवियर स्कूल एलवल पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी चंडिका नंदन सिंह व संचालन जिला ओलंपिक संघ के सचिव अजेंद्र राय ने किया। पूर्व नियोजित एजेंडा के अनुसार दिनेश सिंह ने सभी को बारी बारी प्रत्येक एजेंडे से अवगत कराया जिस पर उपस्थित सभी पदाधिकारीगण ने हर्ष पूर्वक समर्थन किया। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने कहा कि जिला ओलंपिक संघ का प्रयास सराहनीय है इससे जनपद में खेलों को गति मिलेगी, समाज में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी, आपके प्रयास के लिए मै पूरे संघ को बधाई देता हूँ। इसके लिए मैं तन मन धन से मदद करने के लिए तत्पर सदैव तत्पर रहूंगा। उन्होंने बड़ी आर्थिक राशि के सहयोग करने की घोषणा भी की। बैठक में निम्नलिखित प्रस्ताव पर चर्चा हुई और उन्हें क्रियान्यवित करने के लिए सचिव को अधिकृत किया गया। उपाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि जनपद में एक बड़े स्टेडियम की आवश्यकता वर्षों से महसूस की जा रही है, जिसके लिए मुहब्बतपुर मे पूर्व में विश्वविद्यालय के लिए अधिग्रहित भूमि पर एक बड़े स्टेडियम के निर्माण के लिए जिला अधिकारी से मिलकर प्रस्ताव को शासन को भेजा जाए। उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने वाले आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों को जिला खेल एवं प्रोत्साहन समिति के माध्यम से आर्थिक सहयोग करने की भी मांग की जाए । वरिष्ठ उपाध्यक्ष एसके सत्येन मांग की किया जिला खेल प्रोत्साहन समिति में संचित धन का उपयोग जिला ओलंपिक संघ के तत्वाधान में आयोजित खेलों में भी किया जाए। संरक्षक विजय शंकर यादव ने कहा की जनपद के कई खेलों में प्रशिक्षक उपलब्ध नहीं है। जिनकी नियुक्ति के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से प्रस्ताव भेजें l संरक्षक कृष्ण मोहन त्रिपाठी ने कहा कि एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलकर उपरोक्त मांगों के समर्थन में मांग पत्र सौंपे जिससे कि जनपद में खेलों को एक धार मिले l संरक्षक डॉक्टर डीपी राय ने कहा लंबे समय से जनपद में खेल प्रतियोगिताएं बाधित है खिलाड़ियों के विकास के लिए जनपद में जिला ओलंपिक संघ के बैनर तले लोकप्रिय खेलों की जनपदीय प्रतियोगिता आयोजित की जाए जिस पर सभी ने सहमति जताते हुए 1 से 7 नवंबर 2025 तक इसे आयोजित करने का निर्णय लिया । उपाध्यक्ष सौरव राय ने सुझाव दिया प्रतियोगिता में सभी खेल संघो को आमंत्रित किया जाए, एवं खेल संघो को एक सामान्य शुल्क पर जिला ओलंपिक संघ से संबद्धता प्रदान की जाए l उपाध्यक्ष रमाकांत वर्मा ने जनपद के विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों का डेटाबेस तैयार करने का सुझाव दिया जिस पर समिति जताते हुए सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा हम जिला ओलंपिक संघ की एक वेबसाइट तैयार करेंगे जिस पर कोई भी खिलाड़ी सीधे भी अपना विवरण भेज सकता है कोषाधीश मनीष रतन अग्रवाल ओलंपिक संघ के कोष को समृद्ध बनाने पर जोर दिया सचिव अजेंद्र राय ने सभी पदाधिकारीयों का स्वागत करते हुए कहा कि 16 अगस्त को जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य श्री विजय बहादुर पाठक जी के साथ मुख्य कार्यकारी समिति की एक बैठक कर जनपद के प्रमुख स्कूल कॉलेज एवं व्यवसायिक घरानों सेबी संपर्क किया जाएगा जिससे जनपद में खिलाड़ियों की विभिन्न खेलों में वास्तविक जानकारी दी जा सके। उपाध्यक्ष आलोक जायसवाल ने जिला ओलंपिक संघ आजमगढ़ के कोष को संरक्षित करने के लिए एक राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता खोलने का भी प्रस्ताव रखा जिस पर भी सहमति बनी। संरक्षक संजय पाठक ने समाज में नशा मुक्ति आंदोलन हेतु युवाओं को अधिक से अधिक खेलों से जोड़ने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार का सुझाव दिया। उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह ने बैठक में उपस्थित सभी के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि जिस प्रकार से आज आप सभी ने बैठक में अपनी उपस्थिति एवं सुझाव से संस्था को ताकत दी है निश्चित रूप से इसके दूरगामी परिणाम आएंगे l इस अवसर पर डॉक्टर डीपी राय, विजय शंकर यादव, कृष्ण मोहन त्रिपाठी एस.के सत्येन, राजेंद्र प्रसाद यादव, सौरभ राय, सूरज प्रकाश श्रीवास्तव दिनेश कुमार सिंह रमाकांत वर्मा, मनीष रतन अग्रवाल, विजय कुमार सिंह, प्रवीण राय, सुनील दत्त विश्वकर्मा, सत्येन्द्र उपाध्याय, पवन पांडेय, अजय मौर्य, स्रोत सिंह एडवोकेट, जनार्दन राय, अजय सिंह बाबू हर्ष श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद थे l
0 Comments