पंचायत चुनाव के पहले अवैध हथियारों से पट रहा यूपी...लखनऊ के बाद अब इस जगह से मिली अवैध हथियारों की फैक्ट्री, तीन गिरफ्तार!


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। पंचायत चुनाव के पहले उत्तर प्रदेश में वैध असलहों से ज्यादा अनाधिकृत हथियार बांटे जा रहे हैं।जिसके कारण चुनाव पूर्व हिंसा के खतरे बढ़ गये हैं। राजधानी लखनऊ के बाद अलीगढ़ में अवैध हथियार फैक्ट्री का भांडाफोड़ हुआ है। यहां भी भारी मात्रा में बने और अर्धनिर्मित हथियार, हथियार बनाने की सामग्री बरामद हुई है। यूपी में आम आदमी की जान के सुरक्षा का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है। लेकिन पुलिस से जुड़े आला अधिकारी दावा कर रहे हैं कि ष्अपराध पर लगाम लगाने के लिए यूपी एसटीएफ लगातार मोर्चे पर डटी हुई हैष्। इसी अभियान के तहत मंगलवार को एसटीएफ की टीम ने अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र में चल रही अवैध असलहा फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। छापेमारी के दौरान तीन अभियुक्तों को भी मौके से गिरफ्तार किया गया है और भारी मात्रा में हथियार व हथियार बनाने का सामान भी बरामद हुआ है।
एसटीएफ अधिकारियों के अनुसार उन्हें एक मुखबिर से जानकारी मिली थी कि अलीगढ़ के क्वार्सी इलाके के एक मकान में अवैध हथियारों का निर्माण किया जा रहा है। सूचना पुख्ता होने के बाद एसटीएफ टीम ने आला अधिकारियों को सूचित किया। उसके बाद एसटीएफ की टीम ने मौके पर दबिश दी और मौके से अरशद, बबलू और मनोज नामक तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी के समय आरोपी फैक्ट्री में तमंचे और अन्य देसी हथियार तैयार कर रहे थे। टीम ने मौके से अधबने हथियार, तैयार तमंचे और हथियार बनाने के उपकरण भी जब्त किए हैं।एसटीएफ के अधिकारियों ने दावा किया है कि यह फैक्ट्री अपराधियों और गैंगों को अवैध हथियार सप्लाई करने का मुख्य अड्डा बन चुकी थी। पूछताछ में पता चला है कि इन हथियारों की सप्लाई पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों और अन्य राज्यों तक की जाती थी। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है, और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस नेटवर्क से जुड़े अन्य अपराधियों की भी गिरफ्तारी हो सकती है।

बरामद सामग्री में क्या-क्या शामिल है?
32 तमंचे बने हुए 315 बोर, 34 बैरल, 6 अधबने तमंचे, 3 हॉफ बाडी पीतल, 2 बांक, 6 छोटे-बङे पाना, 11 छोटी-बङी चाबी. 23 छोटी-बङी रेती, 1 वेल्डिंग मशीन, 3 गटका लोहा, 1 गटका लोहा छोटा, 7 छोटे-बङे प्लास, 12 छोटी-बङी आरी पत्ती, 6 छोटी-बङी हथौङी, 2 ग्राइन्डर मय ब्लेड, 4 ग्राइन्डर ब्लेड, 6 छोटे-बङे पेचकस, 1 चिमटी स्टील, 6 छोटे-बङे स्प्रिंग, 161 पीतल स्लाईडर / खटका, 5 हैमर पीतल के, 8 ट्रिगर पीतल के, 6 इजेक्टर पीतल के, 6 साइड लॉक पीतल के 10 लकङी की चाप, 2 छैनी, 2 लोहे के बारीक छोटे-बङे तारों के बण्डल
अलीगढ़ के एसएसपी का कहना है कि इस कार्रवाई के बाद क्वार्सी थाना क्षेत्र के अपराधियों में हड़कंप मच गया। त्वरित और सटीक कार्रवाई ने न सिर्फ एक खतरनाक गिरोह को बेनकाब किया बल्कि आने वाले समय में संभावित अपराधों को भी रोकने का रास्ता साफ किया है।हम इससे जुड़े लोगों को चुन-चुन कर पकड़ेंगे।

Post a Comment

0 Comments