आज यूपी के इन जिलों में होगी भारी बारिश...मेघगर्जन संग वज्रपात का अलर्ट जारी!


लखनऊ। प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून सामान्य गति से दिखाई दे रहा है। मंगलवार को भी पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों हल्की से मध्यम वर्षा हुई और एक या दो स्थानों गरज-चमक के साथ भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक आज 9 जुलाई को भी प्रदेश के दोनों संभागों में कुछ स्थानों पर बारिश के आसार जताए गए हैं। बारिश की वजह से तापमान में गिरावट है लेकिन लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इस दौरान कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया है। सहारनपुर, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, सोनभद्र, बांदा और चित्रकूट कुछ जगहों पर आज भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
दो दिनों में और गिरेगा पारा- प्रदेश में 14 जुलाई तक बारिश का दौर रहेगा. बारिश की वजह से प्रदेश के तापमान में कमी आए हैं। मंगलवार को कानपुर में सबसे अधिक तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि मुरादाबाद और आगरा मंडल में पारा सामान्य से 4 डिग्री तक कम रहा। अगले दो दिनों में तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने का अनुमान हैं। इसके बाद बढ़ोतरी होने की संभावना है।
इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश- यूपी में आज सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, बिजनौर, मेरठ, अमरोहा, मुरादाबाद, सँभल, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, बदायूं, कासगंज, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, फतेहपुर, बांदा, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज, संतरविदास नगर, मीरजापुर और सोनभद्र में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती हैं, मौसम विभाग ने यहां मेघ गर्जन के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।
गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, फिरोजाबाद, आगरा, हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, वाराणसी, चंदौली, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर और देवरिया में एक या दो स्थानों पर बारिश की बौछारें पड़ सकती हैं। इन इलाकों के लिए कोई खास चेतावनी नहीं दी गई है।

Post a Comment

0 Comments