आजमगढ़। कंधरापुर पुलिस ने तांत्रिक पूजा के नाम पर महिला की हत्या के आरोप में पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, जिले के कंधरापुर थाना अंतर्गत पहलवानपुर गांव निवासी बलिराम यादव की पुत्री अनुराधा उम्र लगभग 35 वर्ष जिसकी शादी 2014 में तहबरपुर थाना के नैपुरा गांव हुई थी। शादी के 10 साल बीत जाने के बाद भी अनुराधा को कोई बच्चा नहीं था। उसको अपने ही गांव के पहलवानपुर हरिजन बस्ती में एक ओझा सोखा की जानकारी हुई। रविवार को शाम लगभग 6 बजे अनुराधा अपनी मां के साथ सोखा के घर गई। परिजनों ने बताया कि सोखा अपने चार-पांच सहयोगियों के साथ मिलकर अनुराधा को बाल पड़कर गला तथा मुंह जोर-जोर से दबाने लगा। मां से बर्दाश्त नहीं हुआ उसने ऐसा कुछ न करने को कहा लेकिन सोखाओं ने कहा कि इसके ऊपर जबरदस्त किसी की छाया है इसका यही उपाय है। परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि अनुराधा को नाले और लैट्रिन का गंदा पानी भी पिलाया गया कुछ देर बाद अनुराधा की तबीयत खराब हो गई तांत्रिक सोखाओ ने अनुराधा को अपने सहयोगियों के साथ जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस मामले में पीड़ित ने थाना कंधरापुर पर लिखित तहरीर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी चन्दू पुत्र फूलचन्द व शबनम पत्नी चन्दू ग्रा0 पहलवानपुर थाना कन्धरापुर व दो अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। बुधवार को को प्र0नि0 कृष्ण कुमार गुप्ता मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचनात्मक कार्यवाही तथा इससे सम्बन्धित वांछित आरोपी चंदू पुत्र फूलचन्द व शबनम पत्नी चंदू निवासी अवती पहलवानपुर थाना कन्धरापुर को ग्राम अवती पहलवानपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्र0नि0 कृष्ण कुमार गुप्ता का0 विनय कुमार अनूप खरवार व म0आ0 रागिनी पाठक शामिल रही।
0 Comments