आजमगढ़। नगर के अंबेडकर पार्क में सांसद धर्मेंद्र यादव द्वारा लगाए जाने वाले पत्थर को लेकर उपजा विवाद अब जुबानी जंग में बदल गया है। सपा सांसद ने जहां इसका विरोध करने वालों को छोटी मानसिकता का बताया तो वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि वह इसे जनता के बीच लेकर जाएंगे। क्योंकि बिना कोई टेंडर हुए झूठ बोलकर इन लोगों द्वारा इस शिलान्यास के बोर्ड को पार्क में लगाया जा रहा था। सोमवार को अंबेडकर जयंती के अवसर पर अंबेडकर पार्क में राजनीतिक दलों के नेता बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए पहुंचते रहे। इस दौरान सपा सांसद धर्मेंद्र यादव भी पहुंचे। जब उनसे लगाए जा रहे बोर्ड का भाजपा द्वारा विरोध किए जाने के बारे में पूछा गया तो सासंद धर्मेंद्र ने कहा कि पत्थर बड़ा नहीं है, बड़ी बात है लोगों की मानसिकता। जो लोग संसद में बाबा साहब का अपमान कर चुके हैं, उन्होंने खेद व्यक्त करने के बजाय अहंकार दिखाया, उसी मानसिकता के लोग आज पार्क के जीर्णाेद्धार का विरोध कर रहे हैं। बाबा साहब ने भी आजीवन विरोध झेला। इससे हम समाजवादियों का हौसला कम नहीं हुआ है बल्कि अब हम देखेंगे जो भी और कमियां हैं इस पार्क में उसे दूर कराएंगे। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह ने कहा कि जिस पत्थर को लगाने के लिए सांसद धर्मेंद्र जा रहे थे। उसका पैसा कहीं भी स्वीकृत नहीं है। इसके बारे में हमने भी अधिकारियों से बात की है। उनके द्वारा झूठ बोला जा रहा है। जब उन्होंने कोई कार्य कराया ही नहीं तो शिलापट्ट कैसे लगा सकते हैं। हम इस बात को लेकर जनता के बीच जाएंगे और बताएंगे।
0 Comments