नवीन सरस्वती इंटर कालेज का वार्षिक परीक्षाफल घोषित.... प्रबंधक रामप्रसाद यादव ने छात्रों का किया उत्साहवर्धन!


आजमगढ़। स्थानीय नवीन सरस्वती इण्टर कालेज कोलबाजबहादुर, में विद्यालय के प्रबन्धक की अध्यक्षता में शनिवार को वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में अभिभावक गण शामिल हुए। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र एवं छात्राओं को परीक्षा फल एवं पुरस्कार प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस सम्बन्ध में कक्षा 1 के मयंक यादव के प्रथम एवं अनन्या दूबे के द्वितीय स्थान तथा कक्षा 8 की आयुबी शुक्ला प्रथम स्थान पर और स्वाती मल्ल द्वितीय स्थान पर एवं राजनन्दन तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 7 के स्वाभिमान मल्ल को प्रथम एवं सौम्य पाण्डेय को दूसरे स्थान के लिए सम्मानित किया गया। अन्त में विद्यालय के प्रबंधक रामप्रसाद यादव ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर प्रधानाकार्य नागेन्द्र यादव, गिरीश कुमार श्रीवास्तव, स्वयंप्रभा सिंह, अनुपमा सिंह, रिंतू गोंड आदि अध्यापकगण भी उपस्थित होकर बच्चों को आशीर्वाद दिये। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक रमाशंकर राय ने किया।

Post a Comment

0 Comments