SNRD पब्लिक स्कूल के वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित... मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित!


आजमगढ़। सिधारी स्थित SNRD पब्लिक स्कूल में शनिवार को परीक्षा परिणाम वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र, मेडल एवं मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक सत्य प्रकाश तिवारी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। इस दौरान विद्यालय के निदेशक शिवम तिवारी और प्रधानाचार्य ने बच्चों को शिक्षा, अनुशासन और सर्वांगीण विकास’’ के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जनार्दन गौतम, संदीप गुप्ता, सहित शुभम तिवारी, राकेश यादव, विनय गिरी, मोहम्मद साहब, सागर, सुनीता, श्वेता, नेहा, ज्योति सहित अन्य शिक्षकों ने भी छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिसमें प्रदुमन श्रीवास्तव, रूद्र सोनकर, मोहम्मद यूसुफ, सना खातून, कृतिका सिंह, अर्पित यादव, संयम राव, रितिका कुमारी, दिव्यम गुप्ता, सैयद अनवर, आशीष कुमार, अपूर्व चौहान, सैयद अली, रश्मि सिंह, दृष्टि तिवारी, प्रतीक यादव, श्री सिंह, श्री विश्वकर्मा, अवनीश कुमार, आरोही रंजन, साक्षी गिरी, प्रांजल चतुर्वेदी आदि। कार्यक्रम में बच्चों व अभिभावकों को मिष्ठान वितरण भी किया गया इस दौरान उपस्थित अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन द्वारा किए गए इस आयोजन की सराहना की। विद्यालय निदेशक शिवम तिवारी ने अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि विद्यालय हमेशा विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा और संस्कार देने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा। कार्यक्रम का संचालन अखंड प्रताप दुबे ने किया। अंत में विद्यालय प्रबंधन ने सभी छात्रों को भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें मेहनत और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

Post a Comment

0 Comments