इसी क्रम में साहू समाज का होली मिलन समारोह कार्यक्रम समिति के महामंत्री विनय प्रकाश गुप्त के नेतृत्व में, वेस्ली स्कूल में सम्पन्न हुआ। जहां गुलाब के फूलों की वर्षा, गुलाल और अबीर अपने-अपने रंग में सबको समेटते जा रहे थे। इसके साथ-साथ फगुआ के गीत में क्या बच्चे, क्या युवा, क्या बुजुर्ग सब अपने-अपने अन्दाज में झूमते हुए फगुआ की बहार लूट रहे थे। महिलाओं और बच्चियों ने भी अपनी विविध भेष-भूषा में खूब गुझिया पापड़ फुल्की चाऊमीन के साथ ठंडई का भरपूर आनंद उठाया। गायक सुभाष चंद्र पाण्डेय की टीम ने अपनी गायकी से सबको आत्म विभोर कर दिया। इस अवसर पर लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, रामप्यारे साहू, जगदीश गुप्ता, मन्तलाल गुप्ता, घनश्याम गुप्त, डा. प्रमोद गुप्ता, शिवचंद प्रधान, राम नवल गुप्ता, आनंद गुप्ता, रतन गुप्ता, रामाशंकर साहू, नरेंद्र बहादुर सिंह, शिव प्रसाद गुप्ता, सुरेश गुप्ता, विनय, रितिक, दीना, रुपचंद साहू, शीतल प्रसाद श्रीवास्तव, रीता साहू, पूर्व सभासद श्रीमती शीला गुप्ता, कौशिल्या मोदनवाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष लालता प्रसाद साहू ने किया व सबका आभार व्यक्त किया।
वहीं जायसवाल हितकारिणी समिति के तत्वावधान में होली मिलन समारोह रविवार को शकुंतलम मैरिज हाल करतालपुर तिराहा राजेंद्र प्रसाद जायसवाल के अध्यक्षता में किया गया। जिसका संचालन सुनील जायसवाल ने किया। जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती इंदिरा देवी जयसवाल विशिष्ट अतिथि ऋतिक जायसवाल प्रेम नारायण जायसवाल जयप्रकाश जयसवाल कन्हैयालाल जायसवाल राजेंद्र प्रसाद जायसवाल मंच पर मंच आसीन हुए सहस्त्रार्जुन भगवान व डॉक्टर काशी प्रसाद जायसवाल के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। ’मंचासीन मुख्य अतिथि इंदिरा देवी जयसवाल को अमृता जायसवाल ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि ऋतिक जायसवाल का जितेन्द्र जायसवाल ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। स्वागत के बाद मंच पर विराजमान अतिथियों वक्ताओं के द्वारा होली मिलन समारोह पर बधाई देते हुए शुभकामना व्यक्त किया यह कार्यक्रम हर साल मनाने की बात कही जिसमें श्रीमती इंदिरा देवी जयसवाल ऋतिक जायसवाल कन्हैयालाल जायसवाल जयप्रकाश जयसवाल वह राजेंद्र प्रसाद जायसवाल ने अपने विचार व्यक्त किए। होली मिलन समारोह में एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा गुलाब के फूलों पंखुड़ियां की पुष्पवर्षा कर एक दूसरे को होली मिलन समारोह की बधाई शुभकामनाएं देकर खुशी का इजहार किया।
0 Comments