उप्र में फिर 16 आईपीएस अफसरों को मिली नई तैनाती, यहां देखें पूरी लिस्ट!


लखनऊ। भारतीय पुलिस सेवा के साल 2021 कैडर के 16 अफसरों को उत्तर प्रदेश में प्रमोशन के साथ नई तैनाती मिली है। इन अफसरों को कानपुर नगर से लेकर सहारनपुर तक अलग-अलग जगहों पर तैनाती दी गई है। आईपीएस अंजली शर्मा को सहायक पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्ररेट कानपुर नगर से अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट, कानपुर नगर में नवीन तैनाती दी गई है। वहीं शैव्या गोयल को सहायक पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर से अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की जिम्मेदारी दी गई है। आईपीएस आदित्य को सहायक पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नेर आगरा की जगह अब अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट आगरा की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा आईपीएस कुंवर आकाश सिंह एएसपी ग्रामीण मुरादाबाद, आईपीएस अनंत चंद्रशेखर अपर पुलिस अधीक्षक चंदौली, आईपीएस किरन यादव एडीसीपी लखनऊ कमिश्नरेट, आईपीएस अमृत जैन अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अलीगढ़, आईपीएस अंशिका वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी बरेली, आईपीएस अमरेंद्र सिंह एडीसीपी कानपुर पुलिस कमिश्नरेट, आईपीएस शुभम अग्रवाल अपर पुलिस अधीक्षक भदोही, आईपीएस अमोल मुरकुट एडीसीपी पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ, आईपीएस पुष्कर वर्मा एडीसीपी पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज, आईपीएस अरुण कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक मैनपुरी, आईपीएस व्योम बिंदल अपर पुलिस अधीक्षक सहारनपुर, आईपीएस भंवरे दीक्षा अरुण एएसपी ग्रामीण शाहजहांपुर की जिम्मेदारी गई है।

Post a Comment

0 Comments