जानकारी के अनुसार आईआईटी कानपुर में पीएचडी की पढ़ाई कर रही एक स्कॉलर ने कलेक्टरगंज थाने और साइबर क्राइम ब्रांच के एसीपी मोहिसन खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मोहसिन खान आईआईटी कानपुर से साइबर क्राइम और क्रिमिनोलॉजी की पढ़ाई कर रहे हैं, जहां छात्रा से उनकी मुलाकात हुई और आगे नजदीकियां बढ़ीं।आरोप है कि मोहसिन खान ने छात्रा से शादी का वादा किया और संबंध बनाए। छात्रा को मोहसिन की पहले से शादी और एक बच्चे का बाद में पता चला। मोहसिन ने पहले तो तलाक देकर उससे शादी करने का दिलासा दिया लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। फिर छात्रा ने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से शिकायत की थी जिसके बाद पुलिस आयुक्त ने डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा को मौके पर जांच के लिए भेजा था। प्रारंभिक जांच में सही लगने के बाद कमिश्नर के आदेश पर कल्याणपुर थाने में मोहसिन पर बीएनएस की धारा 69 के तहत केस दर्ज किया गया है। यह धारा झांसा देकर महिला से संबंध बनाने के मामलों में लगती है। लखनऊ के रहने वाले मोहसिन 2013 बैच के पीपीएस अफसर हैं। मोहसिन ने एक जुलाई 2015 को यूपी पुलिस की नौकरी ज्वाइन की थी। कानपुर में मोहसिन 12 दिसंबर 2023 से तैनात हैं। इससे पहले मोहसिन की तीन-तीन साल की पोस्टिंग आगरा और अलीगढ़ में रही है।
0 Comments