लखनऊ। प्रदेश के संभल में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां जीजा ने बेइज्जती का बदला लेने के लिए शूटरों की मदद से अपने साले की हत्या करा दी। पुलिस ने आरोपी जीजा और दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। जीजा ने साले की हत्या कराने के लिए शूटरों को डेढ़ लाख रुपये की सुपारी दी थी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सुपारी के एक लाख रुपये और हत्या में इस्तेमाल किया गया तमंचा और दो बाइकें बरामद की हैं। पकड़े गए आरोपियों में एक अमरोहा जिले का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस ने सभी के खिलाफ कार्रवाई की है.
घटना की बीते 4 दिसंबर की है। संभल जिले के बनियाठेर थाना के कस्बा नरौली में मोटरपार्ट्स कारोबारी टीटू चौधरी की ग्राहक बनकर आए बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक के भाई ने अज्ञात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल शुरू की। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। पुलिस को एक बाइक का सुराग मिला। वहीं, शुरूआती जांच में हत्या का आरोपी मृतक के परिजन पर होने का शक हुआ।
संभल एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने खुलासा करते हुए बताया कि 27 नवंबर को मृतक टीटू चौधरी के बहनोई विक्रम सिंह ने अपनी पत्नी सरिता के साथ मारपीट की थी। उसने अपनी ससुराल में आकर भी बदतमीजी की। इस दौरान उसकी टीटू के साथ मारपीट हो गई। विक्रम ने अपनी सैट हुई बेइज्जती का बदला लेने के लिए भाड़े के शूटर लिए और टीटू की हत्या का प्लान बनाया। विक्रम ने इसके लिए अमरोहा के हिस्ट्रीशीटर फैजान को 2 लाख रुपये की सुपारी दी।
एसपी ने बताया कि 4 दिसंबर को जब टीटू अपनी मोटर पार्ट्स की दुकान पर बैठा हुआ था तभी भाड़े के शूटर बाइक द्वारा ग्राहक बनकर दुकान पर पहुंचे। उन्होंने मौका पाकर टीटू की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए।घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई। परिजनों को जब घटना के बारे में मालूम चला तो उनमें चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जिले की रतनगढ़ पुलिस ने आरोपी जीजा ओर दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से हत्या के लिए दिए गए एक लाख रुपए एक तमंचा तथा हत्या में प्रयुक्त दो बाइक बरामद की हैं।
0 Comments