सपा सांसद प्रिया सरोज के विधायक पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज...पार्टी के नेता ने लगाया ये आरोप!


जौनपुर। समाजवादी पार्टी के सांसद प्रिया सरोज के पिता और केराकत से विधायक तूफानी सरोज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। सपा विधायक पर पार्टी के ही नेता ने एफआईआर दर्ज कराई है। केराकत से सपा विधायक तूफानी सरोज पर संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। सपा विधायक पर जान से मारने की धमकी, गाली गलौज के मामले में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। सपा के ब्लॉक अध्यक्ष विवेक यादव की तहरीर पर एफआईआर दर्ज हुई है। कुछ दिन पूर्व दोनों में फोन और हुई थी हॉट टॉक हुई थी। पहले तूफानी सरोज ने केस दर्ज कराया था। अब विवेक यादव ने एफआईआर कराई है। दोनों सपा नेताओं में तनातनी चल रही है.
विवेक ने एफआईआर में कहा है कि दिनांक 19.09.2024 को सुबह 9 बजे मेरी मोबाइल जिसका नं0-6392226008 पर केराकत विधायक तुफानी सरोज पुत्र स्व० जंगीराम सरोज निवासी ग्राम कठरवा, जनपद वाराणसी का फोन आया। फोन मैंने उठाया उसके बाद वो मुझे धमकाने लगे और कहने लगे कि तुम्हारी दुकान पर चढ़ जाऊगा तुम्हारी औकात क्या है और कहा कि मैंने 2004 में ठाकुरों के उपर गोली चलवा दिया तुम्हे पता नहीं संभल जाओ, नहीं तो ठीक नहीं होगा।
एफआईआर में कहा गया है कि ठाकुर शब्द की आड़ में मुझे भी उनके द्वारा गोली मारने की धमकी दी गयी और इतने पर भी नहीं रूके और उन्होंने कहा कि विधानसभा तुम्हारे बारे मे जान जाय अगर तुम्हारे साथ कोई वारदात हो तो मुझे कोई दोषी न कहे। विवेक ने एफआईआर में आरोप लगाया कि इन्होंने कहां की तुम्हारे जैस गुण्डी-गुण्डा बहुत देखा हूं इनसे हमको जान-माल का खतरा है। मुझे कोई भी खतरा होता है तो इसके जिम्मेदार विधायक केराकत तुफानी सरोज होंगे।

Post a Comment

0 Comments