आजमगढ़। जिले के बरदह थाना क्षेत्र के सरायमोहन गांव में डिप्रेशन के शिकार युवक ने गुरुवार की दोपहर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सरायमोहन गांव निवासी लवकुश राय (32) तीन बहनों का इकलौता भाई थी। तीनों बहनों की शादी हो चुकी है। वह घर पर अपनी पत्नी काजल और दो छोटे बच्चों के साथ रहता था। कई दिनों से वह काफी डिप्रेशन में था और काफी मात्रा में शराब का सेवन करता था। पत्नी काजल द्वारा उसकी शराब को छुड़ाने के लिए उसकी दवा की जा रही थी। गुरुवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे वह घर पहुंचा और खाना खाकर छत के ऊपर बने टिनशेड के कमरे में सोने के लिए चला गया। पांच मिनट बाद ही गोली की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनते ही परिजन ऊपर छत पर भागे। वहां जाकर देखा तो उसने तमंचे से खुद को गोली मारी थी। परिजनों ने 108 नंबर एंबुलेंस को बुलाया। जब तक एंबुलेंस पहुंची तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
0 Comments