लखनऊ। प्रदेश के चित्रकूट में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक स्कूल में क्लास चल रही थी। बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। इसी दौरान एक पुरूष टीचर महिला टीचर की वीडियो बनाने लगे। इतने में महिला टीचर उठी और अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाते हुए पुरुष टीचर को थप्पड़ मार दिया। देखते ही देखते दोनों टीचर एक दूसरे पर थप्पड़ बरसाने लगे। इस घटनाक्रम से क्लासरूम में बैठे सभी बच्चे डरकर सहम गए। इस दौरान स्कूल के अन्य टीचर भी पहुंचे और बड़ी मुश्किल से दोनों को अलग किया।
इस घटना के संबंध में दोनों टीचर ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है। उधर, सूचना मिलने पर शिक्षा विभाग ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना चित्रकूट में राजापुर थाना क्षेत्र के अंग्रेजी मीडियम प्राथमिक स्कूल का है। पुलिस के मुताबिक कुम्हारन पुरवा इंग्लिश मीडियम स्कूल में तैनात सहायक टीचर सपना शुक्ला और अवधेश तिवारी के बीच में झगड़ा हुआ है। अवधेश तिवारी का कहना है कि सपना स्कूल स्कूल में हमेशा रील बनाती रहती है। इससे दूसरे लोग डिस्टर्ब होते हैं। वह अपनी वीडियो में भी सपना शुक्ला पर यही आरोप लगा रहे हैं।
उधर, सपना शुक्ला ने उनके ऊपर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। सूचना मिलने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार को मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि यह घटना दो सप्ताह पहले की है, इस संबंध में दोनों ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। हालांकि वीडियो अब वायरल हुआ है। शिक्षा विभाग की ओर से भी मामले की जांच कराई जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके मुताबिक इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल महिला टीचर सपना शुक्ला छुट्टी पर चली गई हैं।

0 Comments