गोरखपुर। जिले के रामगढ़ ताल में सनसनीखेज मामला सामने आया है।यहां की रहने वाली महिला काफी दिनों से बीमार थी। तांत्रिक ने गारंटी के साथ बीमारी ठीक करने के नाम पर खीर में नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और उसके बाद रेप किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। रामगढ़ ताल थानाक्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि उसकी तबीयत काफी दिनों से खराब चल रही थी। इसको लेकर पति और घरवाले बहुत परेशान रहते थे। इसी बीच, मेरी ननद मेरे घर आई और कहा कि ऊपर की कोई हवा लग गई है। एक तांत्रिक बाबा हैं। वह तुम्हारा बेहतर इलाज कर देंगे। तुम जल्दी ठीक हो जाओगी। पीड़िता ने बताया कि ननद के बताने के बाद मैं खजनी थाना क्षेत्र के भरोहियां गांव पहुंची. वहां तांत्रिक दिनेश चौरसिया मिले। उन्होंने मुझे देखते ही कहा कि तुम्हारे घर में तमाम दोष है। भूत- प्रेत का साया बना रहता है। इसी के नाते तुम्हारी तबीयत खराब रहती है। कुछ दिन के बाद इसका प्रभाव परिवार की अन्य महिलाओं पर पड़ेगा। इसे जड़ से खत्म करने के लिए कई तरह की पूजा करवानी पड़ेगी। यह मेरी गारंटी है कि पूजा के बाद तुम्हारी बीमारी ठीक हो जाएगी। पीड़िता ने बताया कि मैं बीमारी से काफी परेशान हो गई थी। ऐसे में तांत्रिक की बात मान ली। तांत्रिक मेरे घर पर आने लगा और कई दिन तक पूजा पाठ करता रहा। अचानक एक दिन कहां की आज खीर का भोग लगाना है। खीर बनवा देना। प्रसाद के लिए खीर लेकर जब मैं उसके पास पहुंची तो उसने कहा कि घर के लोग यदि आसपास रहेंगे तो यह भूत प्रेत का जो साया है। वह उनके सिर भी चढ़ जाएगा। इस नाते घर के लोग बाहर करके फाटक बंद कर दो। फाटक बंद रहेगा तो भूत बाहर नहीं जाएगा और इस हवन कुंड में मैं भूत को जलाकर भस्म कर दूंगा। यही नहीं, इसके बाद अन्य पूजा करके मैं तुम्हें ठीक कर दूंगा। सबको बाहर करने के बाद तांत्रिक ने झाड़-फूंक शुरू की और उसके बाद खीर में नशीला पदार्थ डालकर मुझे खिला दिया। जैसे ही मैं बेहोश होने लगी उसने मेरे साथ रेप करना शुरू कर दिया। मुझे अंदर से इस बात का एहसास था कि मेरे साथ कुछ गलत हो रहा है, लेकिन शरीर मेरे बस में नहीं थी, इस नाते बहुत विरोध नहीं कर पाई। मुझे जब होश आया तो मैं अपने आप को लूटी महसूस करने लगी। पीड़िता ने बताया कि मैंने तांत्रिक से विरोध जताया तो उसने कहा कि बीमारी ठीक करने के लिए यह काम भी जरूरी था। तुम चिंता मत करो। कुछ गलत नहीं हुआ है। भूत भी तुम्हारे साथ रेप करता था, लेकिन तुम्हें जानकारी नहीं हो पाती थी। मैं काफी अवसाद में थी। इसी दौरान मैंने हिम्मत कर अपने पति को सारी बात बता दी। उसके बाद पति के साथ चलकर मैं थाने आई हूं। इस संबंध में एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने रेप का केस दर्ज कर आरोपी तांत्रिक दिनेश चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है।
0 Comments