लखनऊ। गाजियाबाद कमिश्नरेट की कौशांबी थाने की पुलिस ने फर्जी IAS अधिकारी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जो लोगों से अवैध वसूली का काम कर रहे थे। पुलिस ने इनके पास से एक नीली बत्ती वाली गाड़ी भी बरामद की है और पुलिस ने इनके पास से फर्जी IAS अधिकारी का आई डी कार्ड भी बरामद किया है, साथ ही पुलिस ने इनके पास से बीते दिन एक शख्स से ठगे हुए रुपए भी बरामद किए हैं फिलहाल पुलिस चारों आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है
गाजियाबाद कमिश्नरेट के कौशांबी थाने में एक पीड़ित ने शिकायत दी कि उसके पास एक महिला जो खुद को आईएएस अधिकारी बता रही थी और वो नीली बत्ती वाली गाड़ी में सवार होकर आई थी। उसने जांच के नाम पर अवैध वसूली की है। अवैध वसूली करने के कारण पीड़ित को उसके अधिकारी होने पर शक हुआ इसके बाद उसने कौशांबी थाने में जाकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
कौशांबी थाने की पुलिस ने आज एक फर्जी आईएएस महिला अधिकारी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस फर्जी रैकेट को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन किया था, जिन्होंने आज थाना क्षेत्र के ईडीएम मॉल के पास से एक नीली बत्ती वाली अर्टिगा गाड़ी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया महिला ने खुद को IAS से संबंधित अधिकारी बताते हुए जांच के नाम पर पीड़ित से एक लाख रुपयों की मांग की थी। पकड़ी गई फर्जी IAS अधिकारी का नाम कोमल तनेजा है, जो दिल्ली के विकास पुरी की रहने वाली है। वही उनके साथ रहने वाले अमित शर्मा और अमित कुमार नाम के जो आरोपी पकड़े गए हैं उनमें से एक लोनी का रहने वाला है तो दूसरा बागपत जिले का रहने वाला है। इनका एक ड्राइवर भी है जो पर डे 500 रुपये लेकर इनकी कार को चलाया करता था।
0 Comments