जौनपुर। जिले में एक अनोखी शादी का मामला सामने आया है जहां एक पति ने ही अपनी पत्नी की शादी अपने ही छोटे भाई से करवा दी है। शादी के कुछ महीनों बाद ही देवर के भाभी के साथ अवैध संबंध हो गए थे। इसकी भनक जब बड़े भाई को लगी तो पहले तो उसने पत्नी के साथ रहने से ही इनकार कर दिया लेकिन बाद में पूरे परिवार को साथ लेकर छोटे भाई से ही पत्नी की शादी करवा दी। यह अनोखी शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला जौनपुर के सिरकोनी थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव का है। यहां रहने वाली राम शिरोमणि के बड़े बेटे बहादुर गौतम की मई 2023 को शादी हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही उसकी पत्नी के संबंध उसके देवर से हो गए। देवर भाभी के बीच करीबियां बढ़ती गई और देखते ही देखते कब ये करीबियां प्यार में बदल गईं उन्हें खुद ही पता नहीं चला।दोनों के बीच प्यार इतना बढ़ा कि दोनों ने एक साथ जीने मरने की कसमें खा लीं। देवर भाभी के रिश्ते की भनक धीरे-धीरे परिजनों को भी लग गई। वहीं पत्नी के प्रेग्नेंट होने के बाद बहादुर गौतम ने उसे अपने साथ रखने से ही इनकार कर दिया। पति-पत्नी के बीच लगातार दूरियां बढ़ती जा रही थीं वहीं देवर भाभी के बीच प्यार परवान चढ़ता रहा। आखिरकार प्यार के आगे परिवार झुक गया। पूरे परिवार ने दोनों की शादी कराने का फैसला ले लिया।
इसके बाद दोनों की शादी की तैयारियां की गईं और कल्याणपुर-जैतपुर स्थित जोगीबीर मंदिर पर देवर भाभी की शादी कराई गई है। शादी के दौरान पति और उसका पूरा परिवार मौजूद रहा। इस शादी के दौरान एक ही परिवार के लोग घराती और बाराती दोनों ही भूमिका में नजर आए। वहीं इस अनोखी शादी की पूरे इलाके में जमकर चर्चा हो रही है। महिला के पति की तारीफ कर रहे हैं। शादी के बाद सीमा और सुंदर दोनों ही खुश हैं।
0 Comments