आजमगढ़। जी एल ऐ विश्वविद्यालय मथुरा में आयोजित तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश स्टेट कराटे चौंपियनशिप में पूरे उत्तर प्रदेश से लगभग 40 जिलों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें आजमगढ़ से लगभग 20 सदस्यीय टीम ने कराटे एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और टीम कोच आलोक चतुर्वेदी तथा जनरल सेक्रेटरी दीपक चौबे के नेतृत्व में भाग लिया। ज्ञात हो कि आजमगढ़ टीम को वेदांता इंटरनेशनल स्कूल के संरक्षक श्री अरविंद कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर व बच्चों में ड्राई फ्रूट तथा पानी का बोतल देकर 8 जून को रवाना किया था। वेदांता इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रघुराज प्रताप सिंह 35 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक, सक्षम सिंह 40 किलो ग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक और रुद्र प्रताप सिंह 50 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर आजमगढ़ की टीम को पूरे उत्तर प्रदेश में द्वितीय स्थान दिलाने में कामयाब हुवे। वेदांता इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह ने प्रतिभाग करने वाले बच्चों और पदक विजेता बच्चों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा की जीवन के जिस किसी भी क्षेत्र में आप प्रतिभाग कीजिए उसी में नंबर एक रहने का प्रयास कीजिए। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने वेदांता इंटरनेशनल स्कूल के कराटे कोच आलोक चतुर्वेदी को धन्यवाद और बधाई देते हुए कहा कि आपके नेतृत्व में वेदांता इंटरनेशनल स्कूल के बच्चे निश्चित रूप से कराटे में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी चमक बिखेरेंगे ऐसी उम्मीद और विश्वास है।
0 Comments