आजमगढ़; लालगंज बाजार में भारत च्वाइस बैग का हुआ उद्घाटन... सस्ते व गुणवत्तायुक्त सामान उपलब्ध!


आजमगढ़। लालगंज कस्बे के कटघर लालगंज शरद कटरा में भारत च्वाइस बैग का शोरूम खुला। जिसका उद्घाटन सदस्य विधान परिषद विक्रान्त सिंह रिशु के प्रतिनिधि अजय सिंह व मुहम्मद जैश के हाथो फीता काट कर किया गया। मंदे निवासी भारत च्वाइस बैग के प्रोपराइटर शाबीर ने कहा कि हमारे पास लेदर बैग, सीलिंग बैग, थैला , कोलेज बैग , डफल बैग, ट्रॉली, इंप्रोटेड ट्रॉली लेडिस पर्स साइड बैग आदि, उचित मूल्य पर उपलब्ध है। लालगंज में सस्ते दामों पर हम ग्राहकों के लिए अच्छा से अच्छा बैग उपलब्ध किए है । हमारे शोरूम पर अच्छी गुणवत्ता के समान उपलब्ध है

इस अवसर पर सोहन यादव, फुरकान अहमद, मो0 सालिम, अब्दुल्लाह अदनान, मोहम्मद अकरम, डा0 हन्नान, मास्टर सुफियान, सुहेल अहमद, अबदुल्लाह बबलू, नूरे आजम, मिस्टर, मलिक सफ्फू, सादिक खान चुन्नू खान, शाह फहद, रवि विश्वकर्मा, जुनैद अहमद, रैय्यान अहमद रहमतुल्लाह आदि नगर व क्षेत्रावासी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments