चिल्ड्रन थिएटर वर्कशॉप का सातवां दिन...प्रतिभागियों ने जमकर बहाया पसीना!




आजमगढ़। भारतेंदु नाट्य अकादमी लखनऊ एवं सूत्रधार संस्थान आजमगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 25 दिवसीय चिल्ड्रन थिएटर वर्कशॉप के सातवें दिन मडया स्थित शारदा टॉकीज के प्रांगण में बाल प्रतिभागियों ने जमकर व्यायाम व अभ्यास किया । ज्ञात हो कि सूत्रधार संस्थान पेशेवर व प्रशिक्षित रंगकर्म को जनपद में स्थापित करने के उद्देश्य से विगत दो दशक से इस तरह की कार्यशालाएं आयोजित करता आ रहा है। इस कार्यशाला का उद्देश्य जनपद के बच्चों के भीतर रंग संस्कार विकसित करना है। जिससे जनपद के बच्चों के रचनात्मक व आंतरिक व्यक्तित्व का विकास समुचित ढंग से किया जा सके। इस कार्यशाला का कुशल संचालन देश की जानी-मानी रंगकर्मी ममता पंडित द्वारा किया जा रहा है। इस काम में उनके सहायक अंगद कश्यप भी सम्मिलित है। इस कार्यशाला के पाठ्यक्रम के अनुसार बच्चों को योग एरोबिक्स मानसिक व शारीरिक अभ्यास के साथ-साथ नृत्य संगीत चित्रकला और अभिनय कला की बारीकियां सिखाई जाएंगी। कार्यशाला के समापन अवसर पर एक पूर्ण कालिक नाटक का मंचन भी इन प्रतिभागी बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments