आजमगढ़। जनपद में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा अपराध नियंत्रण में चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत गोवध, आपराधिक व दुष्कर्म में सक्रिय अपराधियों पर गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है, जिसमें जिला मजिस्ट्रेट द्वारा 13 अपराधियों को 26 अप्रैल से 6 माह के लिए जिलाबदर किया गया है। थाना पवई से 5, रौनापार से 3, थाना जीयनपुर व दीदारगंज से 2-2 एवं थाना कोतवाली से एक अपराधी जिलाबदर किये गये है। जिसमें दिलशाद पुत्र स्व0 आसमोहम्मद शाह सा0 रकबा पवई थाना पवई (गोवध), जुबैर उर्फ जैस उर्फ मोबस्सिर पुत्र खुर्शीद मोहम्मद सा0 रकबा पवई थाना पवई (गोवध), शमशाद पुत्र स्व0 आसमोहम्मद सा0 रकबा पवई थाना पवई (गोवध), नौशाद पुत्र स्व0 आसमोहम्मद सा0 रकबा पवई (गोवध), गुड्डू उर्फ पिल्लू पुत्र जमालुद्दीन सा0 रकबा पवई थाना पवई (गोवध), अरविन्द कुमार पुत्र रामकेवल राम सा0 छपरा थाना रौनापार (आपराधिक), ऊधम सिहं पुत्र राजेन्द्र सिंह सा0 आराजी देवारा करखिया महडौर का पुरा थाना रौनापार (दुष्कर्म), दलारे राम पुत्र रामशब्द सा0 महडौर का पूरा थाना रौनापार (आपराधिक), शहबाज पुत्र अजमल सा0 अन्जान शहीद थाना जीयनपुर (दुष्कर्म), देवेन्द्र उर्फ गोलू पुत्र शरधू सा0 रामगढ तिवारी का पूरा थाना जीयनपुर (छेडखानी), अंकित विश्वकर्मा पुत्र शम्भू विश्वकर्मा सा0 सिसवारा था दीदारगंज (आपराधिक), अनिल विश्वकर्मा पुत्र शम्भू विश्वकर्मा सा0 सिसवारा थाना दीदारगंज (आपराधिक) व सुमित उपाध्याय पुत्र त्रिभुवन उपाध्याय सा0 जोधी का पुरा थाना कोतवाली (आपराधिक) शामिल है।
0 Comments