सपा प्रत्याशी ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री के आवास पहुंच कर दी श्रद्धांजलि!
आजमगढ़। सामाजिक न्याय के पुरोधा भू0पू0 केन्द्रीय मंत्री स्व0 चन्द्रजीत यादव के हरबंशपुर स्थित आवास पर इंडिया गठबन्धन से सपा के उम्मीदवार धर्मेन्द्र यादव ने समाजवादी कार्यकर्ताओं के साथ अपने नामान्कन के कुछ देर बाद यादव साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा स्व. चन्द्रजीत बाबू जी ने कहा था कि सामाजिक न्याय प्रत्येक व्यक्ति का मौलिक अधिकार है तथा सामाजिक न्याय आजादी की दूसरी लड़ाई है। उनकी यह विचारधारा आज हमारे पूरे देश में सर्वमान्य और प्रासंगिक है। आज बाबू जी के द्वारा सामाजिक न्याय का जो हथियार तैयार किया गया था सिर्फ और सिर्फ तानाशाही सरकार को उखाड़ फेकने का एक मात्र हथियार हम विपक्षियों के पास है। सही मायने में चन्द्रजीत बाबू जी ने समाजवाद को सामाजिक न्याय के हथियार से वैज्ञानिक तरीके से आगे बढ़ाने का काम किया है। इस कार्यक्रम के अवसर पर सामाजिक न्याय एवं बाल भवन केन्द्र के निदेशक व भतीजे रामजनम यादव ने धर्मेन्द्र यादव को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्रम् भेट की। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. जहूर आलम, शिब्ली एकेडमी के निदेशक उमैर सिद्दकी साहब, आतिफ, जाकिर खांन, सम्पादक विजय यादव, विधायक दुर्गा यादव, संग्राम यादव, पूर्व विधायक श्यामबहादुर यादव, एमएलसी गुड्डू जमाली, खुर्शीद आलम, ब्लाक प्रमुख प्रमोद यादव, हरिश्चन्द्र यादव, कांग्रेस नेता रामअवध यादव, मुन्नू यादव, मन्तराज यादव, विजय यादव देवखरी, ओमप्रकाश यादव, मोहम्मद तारिक, अरूण मौर्या, डॉ0 अजय गौतम, सत्यम प्रजापति, बिन्दु राम, हीरा, अध्यक्ष रामकुमार यादव, गोविन्द यादव, शुभम, सुरज, आशीष, मिनू यादव, कन्चन मौर्य, आशिनी देव, वाणी मौर्या व दिनेश यादव सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
0 Comments