गंधुवई में होगी पूर्वाचल की सबसे बड़ी रैली...कृषि मंत्री ने प्रधानमंत्री की रैली को सफल बनने के लिए सौंपी जिम्मेदारी!


आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर श्रीकृष्ण पाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय पर जिला संचालन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि 16 मई को प्रातः 8.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आजमगढ़ में आगमन हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निजामाबाद के गंधुवई में विशाल चुनावी रैली को सम्बोधित करेंगे। रैली को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों मंडल अध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह रैली चुनाव को पूरी तरह से भाजपा के पक्ष में कर देगी। यह रैली पूर्वांचल की सबसे बड़ी रैली होगी जिसमें लाखों की संख्या में लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए आएंगे। हमारे कार्यकर्ता प्रधानमंत्री को सुनने के लिए उत्साहित है और गांव गांव में संपर्क कर लोगों को रैली में आने के लिए अनुरोध कर रहे हैं लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है वह अपने लोकप्रिय प्रधानमंत्री को सुनने के लिए अति उत्साहित है। इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह, जिला प्रभारी अशोक सिंह, सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, सदस्य विधान परिषद गोपाल अनजान, विधायक पी एन पाठक, पुरूषोत्तम खाण्डेलवाल, घनश्याम पटेल, सुनील गुप्ता, संगीता आजाद, आजाद अनिमर्दन, माहेश्वरी कांत पाण्डेय, विनोद राय, ब्रजेश यादव, अभिनव श्रीवास्तव, हर्ष श्रीवास्तव पंकज सिंह कौशिक, दिवाकर सिंह, लक्ष्मण मौर्या, पवन देव त्रिपाठी, अनुराग सिंह, पवन सिंह मुन्ना, रमाकांत मनीष त्रिपाठी, राम नयन सिंह मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments