पूर्वांचल में इतिहास दोहराने को तैयार BJP... पीएम मोदी के नामांकन पर लिया बड़ा फैसला!


वाराणसी। लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल की सीटों को साधने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा फैसला लिया है। बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन को लेकर जो रणनीति बनाई है उसके जरिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के पीडीए की काट माना जा रहा है। साल 2019 में पूर्वांचल में बीजेपी आजमगढ़, लालगंज, गाजीपुर, घोसी और जौनपुर सीट हार गई थी। इन सीटों को दोबारा हासिल करने के लिए बीजेपी ने फुलप्रूफ प्लान तैयार कर लिया है।

दरअसल बीजेपी ने पीएम नरेंद्र मोदी के नामांकन के लिए प्रस्तावकों में हर समाज से लोगों को चुना है। इसमें सबसे पहला नाम पंडित गणेश्वर शास्त्री हैं। वाराणसी के रामघाट के निवासी हैं ज्योतिष विद्या के जानकार और काशी के वैदिक ब्राह्मण के रूप में इनकी पहचान है। इन्होंने ही अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त निकाला.ये ब्राह्मण समाज से हैं। वहीं दूसरा नाम बैजनाथ पटेल का है। ये OBC समाज से आते हैं और संघ के पुराने और समर्पित कार्यकर्ता रहे है। इसके अलावा लालचंद कुशवाहा भी पीएम मोदी के प्रस्तावक हैं। ये भी OBC बिरादरी से हैं। पीएम के प्रस्तावकों में संजय सोनकर का भी नाम है जो दलित समाज से आते हैं।

Post a Comment

0 Comments