आजमगढः UPSC में आकांक्षा सिंह की 44वीं रैंक...माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया श्रेय!


आजमगढ़। बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र नगर पंचायत बूढ़नपुर की आकांक्षा ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 44 वी रैंक क्षेत्र का नाम रोशन किया। बता दें कि बूढ़नपुर नगर पंचायत निवासी आकांक्षा सिंह पुत्री चंद्र कुमार सिंह ने 2023 की यूपीएससी की परीक्षा में 44 वी रैंक प्राप्त किया क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी बता दें कि आकांक्षा सिंह के पिता चंद्र कुमार सिंह भी यूपीपीसीएस थे जो 2020 में रिटायर्ड हो चुके आकांक्षा की प्राथमिक एवं इंटरमीडिएट शिक्षा जमशेदपुर से हुई स्नातक की शिक्षा दिल्ली के मिरिंडा हाउस से प्राप्त किया। जेएनयू विश्वविद्यालय दिल्ली से स्नातकोत्तर एवं एम फिल की पढ़ाई पूरी की वर्तमान समय में बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत रही। पांचवीं बार आकांक्षा ने यह सफलता हासिल की उनका बचपन से ही सपना था कि आइ एस एस बन देश की सेवा करना उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया।

Post a Comment

0 Comments