आजमगढ़। सगड़ी तहसील पर मंगलवार को अधिवक्ता और वादकारी में जमकर मारपीट हुई। अधिवक्ताओं के आक्रोश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर वादकारी को हिरासत में ले लिया। मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह करीब 11.30 बजे जमीन मुहम्मदपुर गांव निवासी रामवृक्ष पुत्र सतई वरासत प्रकरण में आपत्ति को लेकर रामसरन से सगड़ी तहसील पर अजमतगढ नायब तहसीलदार रणजीत सिंह के न्यायालय में वादकारी रामवृक्ष के अधिवक्ता पतिराम यादव की अनुपस्थिति में विपक्ष अधिवक्ता मंशा यादव ने फाइल निकाल कर तारीख लेने लगे अपने मुकदमे की पैरवी कर रहे वादकारी से बहस हो गई और बात आगे बढ़ गई न्यायालय में गाली गलौज के साथ अधिवक्ता और वादकारी आपस में भिड़ गए। जिसमें अधिवक्ता को चोट आई वही अधिवक्ता साथी को पीटते देख अधिवक्ताओं ने वादाकारी को दौड़ा लिया जान बचाने की नियत से वादाकारी अधिवक्ता भवन में घुस गया। जहां अधिवक्ताओ ने रामवृक्ष को लात घूंसो से मारने-पीटने लगे। इस दौरान सीओ सगड़ी शुभम तोदी अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचकर रामवृक्ष की जान बचाई और अपने साथ ले गए। जहां नाराज़ अधिवक्ता सीओ दफ़्तर पहुंच गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कोतवाल विवेक पांडेय ने आक्रोशित अधिवक्ताओं से तहरीर लेकर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वादकारी को हिरासत में ले लिया। वही अधिवक्ता को मेडिकल परीक्षण हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अजमतगढ़ पर भेज दिया गया। इस दौरान सगड़ी तहसील पर हड़कंप मच गया।
0 Comments