वहीं कन्नौज से सपा के जिलाध्यक्ष कलीम खान ने दावा किया है कि अखिलेश यादव ही कन्नौज से चुनाव लड़ेंगे। समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की अधिकतर सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। हालांकि कन्नौज सीट पर सपा ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है। अब अखिलेश यादव के इस सीट पर चुनाव लड़ने की चर्चा है। हालांकि अखिलेश यादव ने इस पर साफ नहीं किया है, लेकिन कई बार अखिलेश कन्नौज से चुनाव लड़ने की बात को लेकर कन्नौज को अपना घर बता चुके हैं।
यूपी की कन्नौज सीट सपा का गढ़ मानी जाती है, इस सीट पर साल 1998 से लेकर 2014 तक सपा का कब्जा रहा है। कन्नौज सीट से मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, डिंपल यादव भी चुनाव जीत चुके हैं। हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव में कन्नौज सीट पर बीजेपी के सुब्रत पाठक ने सपा की डिंपल यादव को हराकर इस सीट पर जीत दर्ज की थी। अब बीजेपी ने फिर से सुब्रत पाठक पर भरोसा जताते हुए कन्नौज सीट पर उम्मीदवार बनाया है। कन्नौज सीट पर चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा और इसके लिए नामांकन भी शुरू हो गया है। कन्नौज सीट पर 18 से 25 अप्रैल तक नामांकन का दौर चलेगा। कन्नौज लोकसभा सीट में तीन जिले की विधानसभाएं शामिल हैं, जिसमें कन्नौज की तीन, औरैया की एक और कानपुर देहात की एक विधानसभा सीट शामिल है।
0 Comments