मुख्तार का करीबी बना RSS की शाखा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का पूर्वांचल सहसंयोजक... गैंगस्टर एक्ट में हो चुकी है कुर्की!


गाजीपुर। मुख्तार अंसारी के सहयोगी रहे जाकिर हुसैन उर्फ विक्की को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का पूर्वांचल सहसंयोजक बनाया गया है। यह संस्था राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की एक शाखा है। मंच के राष्ट्रीय संयोजक ने जाकिर हुसैन को पूर्वांचल की जिम्मेदारी सौंपी है। मुख्तार अंसारी के गैंग से संबंध रखने वाले जाकिर हुसैन की करीब डेढ़ करोड़ की संपत्ति पिछले साल 25 जून को गैंगस्टर के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुर्क की थी।

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयोजक ठाकुर राजा रईस ने कहा कि वह उन मुसलमानों को खड़ा करना चाहते हैं जो राष्ट्र के लिए काम करें और देश की मुख्य धारा में शामिल हों। इसलिए गाजीपुर में विक्की उर्फ जाकिर हुसैन को पूर्वांचल क्षेत्र की जिम्मेदारी सहसंयोजक के रूप में दी जा रही है। विक्की संगठन खड़ा करेंगे और जल्द ही एक सम्मेलन भी करेंगे ताकि राष्ट्रीय मुस्लिम मंच का विचार क्या है, इसे लोगों तक पहुंचा सकें। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि मुसलमानों को सोचना चाहिए कि एपीजे अब्दुल कलाम को राष्ट्रपति बनाया। लेकिन जो मुसलमान अपने आपको अतीक और मुख्तार अंसारी से जोड़ेंगे वे लोग नहीं चल पाएंगे। इन सभी लोगों को अपने को अपने अल्लाह से जोड़ना पड़ेगा। अपने आपको कलाम पाक के तिलावत से जोड़ना है। ऐसे में जब अपने को अतीक और मुख्तार अंसारी से जोड़ेंगे तो कट्टरता आएगी। पुलिस क्राइम रिकॉर्ड के अनुसार मुख्तार अंसारी के गैंग से संबंध रखने वाले जाकिर हुसैन की करीब डेढ़ करोड़ की संपत्ति पिछले साल 25 जून को पुलिस ने कुर्क की थी। यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई थी।

Post a Comment

0 Comments