अलीगढ़ लोकसभा से बहुजन समाज पार्टी ने बदला प्रत्याशी...अब हितेंद्र उपाध्याय बंटी को दिया टिकट!


अलीगढ़। लोकसभा चुनाव में बसपा की टिकट शुरुआत से ही चर्चा का विषय बनी हुई है। इसी चर्चा के बीच पार्टी ने 1 अप्रैल को चार दिन पहले घोषित प्रत्याशी गुफरान नूर का टिकट काटकर भाजपा में सक्रिय हितेंद्र उपाध्याय बंटी को प्रत्याशी घोषितकर सभी को चौंका दिया। रीयल स्टेट कारोबारी बंटी लंबे समय से ब्राह्मण समाज की सियासत करते आ रहे हैं। ऐन मौके पर उनको टिकट के तरह-तरह के मायने निकाले जा रहे हैं और जिले भर में तरह तरह की चर्चाएं हैं। बसपा ने 28 मार्च को एआईएमआईएम नेता गुफरान नूर को टिकट दिया गया था। मगर अभी वे कुछ तैयारी कर पाते, उससे पूर्व अचानक दो दिन पहले उनकी तबियत खराब हो गई। जिस दिन तबियत खराब हुई। उसी दिन से उनके टिकट कटने को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही थीं।

1 अप्रैल देर शाम बसपा जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्रा की ओर से यह अधिकारिक सूचना जारी की गई। जिसमें बताया गया है कि बसपा अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर राष्ट्रीय महासचिव मंडल प्रभारी मुनकाद अली व सूरज सिंह ने जानकारी दी है कि अब गुफरान नूर की जगह अलीगढ़ सीट पर हितेंद्र उपाध्याय बंटी प्रत्याशी बनाए गए हैं। जिलाध्यक्ष के अनुसार बंटी उपाध्याय तीन अप्रैल को घंटाघर पार्क से नामांकन करने कलेक्ट्रेट जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments