फिल्मी अंदाज में एसीएमओ की कार ले उड़े बदमाश, पीछे बैठी थीं सास, जानिए फिर क्या हुआ!


बरेली। बरेली के शील चौराहे पर सोमवार रात बदमाशों ने एसीएमओ की कार फिल्मी अंदाज में दौड़ा ले गए। कार में पीछे एसीएमओ की सास बैठीं थीं। जिन्होंने कूदकर खुद को बचाया। पुलिस ने एसीएमओ की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं, एसओजी ने तीन संदिग्धों को पकड़कर कार बरामद कर ली है।

बारादरी क्षेत्र की सिटी हार्ट कॉलोनी निवासी डॉ. पवन कपाही एसीएमओ हैं। उनके पुत्र वंश कपाही बांग्लादेश के ढाका से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। सोमवार रात वंश करीब एक बजे अपनी नानी किरण के साथ दवा लेने शील चौराहे पर आए थे। नानी कार में पीछे की सीट पर बैठीं थीं। जबकि वंश कार में चाबी लगी छोड़कर मेडिकल स्टोर पर दवा लेने चले गए। अचानक एक शख्स आया और गेट खोलकर ड्राइविंग सीट पर बैठ गया। उसने चाबी घुमाकर कार आगे बढ़ा दी। इसे देखकर वंश कार की ओर भागे तो नानी की भी चीख निकल गई। इस दौरान वह तेजी से गेट खोलकर चलती कार से कूद पड़ीं। वहीं, आरोपी कार लेकर फरार हो गया।

कार लूट के मामले में पुलिस ने जिन लोगों को पकड़ा है, उनमें प्रेमनगर क्षेत्र का चर्चित बिलाल घोसी और उसके साथी शामिल हैं। पूछताछ के बाद पुलिस को पता लगा है कि एसीएमओ की कार रात में ही बेच दी गई थी। जिन्होंने कार खरीदी और जो इसमें साझीदार रहे, सभी की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं। वंश ने तत्काल ही प्रेमनगर थाना पुलिस को सूचना दी। मामला एसएसपी तक पहुंचा तो उन्होंने एसओजी प्रभारी सुनील शर्मा को टीम के साथ जुटने का निर्देश दिया। टीम ने मंगलवार सुबह तक स्मार्ट सिटी के कैमरों की मदद से फुटेज निकालीं। फिर दबिश देकर तीन संदिग्ध पकड़ लिए। चर्चा है कि वारदात के दौरान गिरोह के तीनों लुटेरे आसपास ही थे। इनमें दो बरेली के और तीसरा गुजरात का है। पुलिस खुलासे का तानाबाना तैयार कर रही है।

Post a Comment

0 Comments