अमेठी छोड़ वायनाड क्यों चले गए? राहुल गांधी ने दिया जवाब!


लखनऊ। कांग्रेस की तरफ से अभी तक उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं किया गया है। एक वक्त गांधी परिवार का गढ़ रहा ये इलाका अब कांग्रेस की पहुंच से दूर हो चुका है। 2019 में लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी के हाथों हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में एक बार फिर से राहुल से सवाल हुआ है कि क्या वह अमेठी से दोबारा चुनाव लड़ेंगे?

दरअसल, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने गुरुवार (17 अप्रैल) को यूपी के गाजियाबाद में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें हिस्सा लेने आए राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जमकर बीजेपी पर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार के चैंपियन बन चुके हैं। बीजेपी और पीएम मोदी मुद्दों की बात नहीं करते हैं। उन्होंने इलेक्टोरल बॉन्ड पर बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये दुनिया की सबसे बड़ी जबरन वसूली योजना है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने पत्रकारों के सवालों के जवाब भी दिए। राहुल से पहले सवाल के तौर पर पूछा गया कि लोग प्रधानमंत्री बनने के लिए गुजरात छोड़कर यूपी आते हैं। लेकिन आप अमेठी छोड़कर वायनाड क्यों चले गए? क्या आप अमेठी या रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे? राहुल ने पत्रकार को बीच में ही टोकते हुए सवाल को बीजेपी वाला बता दिया। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, "ओपनिंग बॉल...पहला ही सवाल बीजेपी वाला है। बहुत अच्छा..शाबाश."

राहुल ने आगे सवाल का जवाब देते हुए कहा, "देखिए आपने अमेठी की बात की। हालांकि, मुझे जो भी आदेश मिलेगा, मैं उसका पालन करूंगा। हमारी पार्टी में कांग्रेस चुनाव समिति (सीईसी) की बैठकों में इस पर फैसला लिया जाता है। उन्होंने आगे कहा, "ये पहला बीजेपी का सवाल था. अच्छा सवाल था. बहुत शुक्रिया। वहीं, हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेठी से चुनाव नहीं लड़ने को लेकर राहुल गांधी पर तंज भी कसा था। केरल में एक रैली के दौरान पीएम मोदी ने राहुल का नाम लिए बिना कहा, "कांग्रेस के युवराज उत्तर प्रदेश में अपने परिवार की सीट की रक्षा नहीं कर सके, लेकिन वोट मांगने के लिए केरल आ गए। कांग्रेस नेता केरल के लोगों से वोट मांगेंगे लेकिन उनके हित में आवाज नहीं उठाएंगे।" राहुल गांधी केरल की वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments