धार्मिक आयोजनों को राजनीतिक रूप कत्तई ना दे...चुनाव में खलल डालने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई!


आजमगढ़।
जीयनपुर कोतवाली परिसर में लोक सभा चुनाव को लेकर हुई बैठक में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कहा कि मताधिकार लोकतांत्रिक व्यवस्था की रीढ़ है। मतदान लोकतंत्र को मजबूत बनाता है। मताधिकार के प्रयोग के मामले में अपना जनपद काफी पीछे है। हम सबका दायित्व है कि मतदाताओं को मतदान के प्रति सजग करें और लोकतंत्र के इस महा उत्सव में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करें।मंगलवार को दोपहर 1 बजे जीयनपुर कोतवाली परिसर में लोकसभा चुनाव को निर्भय और निष्पक्ष संपन्न करने के लिए जनप्रतिनिधियों से विचार विमर्श के दौरान जिलाधिकारी ने यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि जनपद में मतदान का औसत 50 फीसदी है। कई गांव में तो 20 से 30 फ़ीसदी ही मतदान हो पाता है। चुनाव में बिना किसी प्रलोभन के निडर होकर मतदान करें। धार्मिक आयोजनों को राजनीतिक रूप कत्तई ना दे।प्रलोभन देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। निष्पक्ष और निडर निर्वाचन प्रक्रिया के लिए पूरा प्रशासन मुस्तैद है।

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बैठक में उपस्थित लोगों से फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान किसी तरह का स्टंट ना करें। सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट करने से बचे। कोई भी व्यक्ति चुनाव के दौरान असलहा लेकर नहीं चलेगा। रात 10 बजे के बाद और सुबह 6 बजे के पहले किसी तरह का लाउडस्पीकर भी प्रयोग में नहीं लाया जाएगा।बिना अनुमति के कोई आयोजन नहीं किया जाएगा। गांव, गली व मोहल्ला तक के शरारती तत्व चिन्हित कियें जा रहे हैं। जिनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। समाज के सजग लोग प्रशासन की आंख होते हैं। ऐसे लोगों से संवाद कर मतदान के लिए जागृत किया जाएगा। 

पुरुषोत्तमपुर कैथोली के प्रधान अरुण कुमार श्रीवास्तव, शिवाजी चौहान, अजय साहनी,परितोष जायसवाल सहित कई लोगों ने निष्पक्ष चुनाव के लिए सुझाव दिया। बैठक में एसडीएम सगड़ी नरेंद्र कुमार गंगवार, न्यायिक मजिस्ट्रेट राजकुमार बैठा,तहसीलदार विवेकानंद दुबे, सीओ सगड़ी शुभम तोदी,प्रभारी निरीक्षक जीयनपुर विवेक कुमार पांडेय, भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अरविंद जायसवाल, दिवाकर सिंह, अतुल कुमार राय, नगर पंचायत अध्यक्ष जीयनपुर पुरुषोत्तम यादव, ज्ञानेंद्र मिश्रा, सोनू सिंह, मनीष चौरसिया, हिमांशु जायसवाल, शरदचंद्र मिश्रा, आलोक चौरसिया, एकलाख अहमद सहित सैकड़ों गांव के प्रधान और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments