पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बैठक में उपस्थित लोगों से फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान किसी तरह का स्टंट ना करें। सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट करने से बचे। कोई भी व्यक्ति चुनाव के दौरान असलहा लेकर नहीं चलेगा। रात 10 बजे के बाद और सुबह 6 बजे के पहले किसी तरह का लाउडस्पीकर भी प्रयोग में नहीं लाया जाएगा।बिना अनुमति के कोई आयोजन नहीं किया जाएगा। गांव, गली व मोहल्ला तक के शरारती तत्व चिन्हित कियें जा रहे हैं। जिनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। समाज के सजग लोग प्रशासन की आंख होते हैं। ऐसे लोगों से संवाद कर मतदान के लिए जागृत किया जाएगा।
पुरुषोत्तमपुर कैथोली के प्रधान अरुण कुमार श्रीवास्तव, शिवाजी चौहान, अजय साहनी,परितोष जायसवाल सहित कई लोगों ने निष्पक्ष चुनाव के लिए सुझाव दिया। बैठक में एसडीएम सगड़ी नरेंद्र कुमार गंगवार, न्यायिक मजिस्ट्रेट राजकुमार बैठा,तहसीलदार विवेकानंद दुबे, सीओ सगड़ी शुभम तोदी,प्रभारी निरीक्षक जीयनपुर विवेक कुमार पांडेय, भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अरविंद जायसवाल, दिवाकर सिंह, अतुल कुमार राय, नगर पंचायत अध्यक्ष जीयनपुर पुरुषोत्तम यादव, ज्ञानेंद्र मिश्रा, सोनू सिंह, मनीष चौरसिया, हिमांशु जायसवाल, शरदचंद्र मिश्रा, आलोक चौरसिया, एकलाख अहमद सहित सैकड़ों गांव के प्रधान और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
0 Comments