कहां हैं वरुण गांधी? मां मेनका गांधी के बाद CM योगी की रैली में भी नहीं आए नजर!


लखनऊ। लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने इस बार पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी का टिकट काटकर पीडब्ल्यूडी के मंत्री जितिन प्रसाद को प्रत्याशी बनाया गया है। बीजेपी के इस फैसले के बाद सांसद वरुण गांधी को लेकर तमाम सवाल किए जा रहे हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि अब तक वह क्षेत्र में बीजेपी के किसी कार्यक्रम में नजर नहीं आए हैं। जबकि तमाम नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। पीलीभीत में नामांकन खत्म हो चुका है। बीजेपी के प्रत्याशी जितिन प्रसाद ने नामांकन दाखिल कर दिया है। बीते कई दिनों से वह इलाके में प्रचार कर रहे हैं।

मंगलवार को पीलीभीत में सीएम योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित किया। लेकिन इस कार्यक्रम में भी बीजेपी सांसद वरुण गांधी नजर नहीं आए, जिसके बाद सवाल उठने लगा कि आखिर वरुण गांधी कहां हैं? दरअसल, इस सवाल का जवाब जानने के लिए उनकी मां और सुल्तानपुर से बीजेपी सांसद मेनका गांधी के बयान पर गौर करना होगा। जब सोमवार को सुल्तानपुर में बीजेपी सांसद से वरुण गांधी पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'इस समय वरुण गांधी और उनकी पत्नी बीमार हैं, इसलिये वह आराम कर रहे हैं. मैं भाजपा में हूं, दूसरी पार्टी ( कांग्रेस) की नेता नहीं जो उसके बारे में आपको जानकारी दूं।'

मेनका गांधी ने कहा, 'उनसे पूछें कि वो क्या करना चाहते हैं। हम चुनाव के बाद इस पर विचार करेंगे। अभी समय है। इससे पहले वरुण गांधी ने बीते दिनों पीलीभीत के जनता के लिए एक भावुक पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने कहा था, 'एक सांसद के तौर पर मेरा कार्यकाल भले समाप्त हो रहा हो, पर पीलीभीत से मेरा रिश्ता अंतिम सांस तक खत्म नहीं हो सकता। उन्होंने कहा था, 'सांसद के रूप में नहीं, तो बेटे के तौर पर सही, मैं आजीवन आपकी सेवा के लिए प्रतिबद्ध हूं और मेरे दरवाजे आपके लिये हमेशा पहले जैसे ही खुले रहेंगे। लेकिन इसके अलावा उन्होंने अब तक न कोई प्रतिक्रिया दी है और न ही अभी तक बीजेपी के किसी कार्यक्रम में नजर आए हैं।

Post a Comment

0 Comments