35 वर्षो से प्रतिभावान छात्रों का निर्माण कर रहा है नवीन सरस्वती स्कूलः राम प्रसाद यादव

परीक्षाफल वितरण व सम्मान समारोह का हुआ आयोजन!


आजमगढ़। शहर के कोल बाजबहादुर स्थित नवीन सरस्वती इण्टर कालेज में शनिवार को छात्रों में परीक्षाफल वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबन्धक राम प्रसाद यादव ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को सम्बोधित करते हुए मोबाइल से दूर रहकर कड़ी मेहनत करने तथा अपने माता-पिता, गुरूजनों एवं अपने से बड़ों का सम्मान करने की सलाह दिया। उन्होंने कहा कि विद्यालय अनवरत 35 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करते हुए ऐसे प्रतिभावान छात्रों का निर्माण किया जो भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। अभी हाल में विद्यालय का छात्र जसलीन कुमार ने अपनी प्रतिभा के बल पर कौन बनेगा करोड़पति में 15वें सीजन में एक करोड़ रूपये जीतने वाले शख्स बन गया है, जो इस विद्यालय का नाम रोशन किया है। पूरे विद्यालय में सबसे ज्यादा उपस्थिति रहने वाली कक्षा-7 की छात्रा आयुषी शुक्ला रही। जिसने 210 दिन में 209 दिन उपस्थित हुई। कक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। कक्षा ग्यारह में सोनाली राय प्रथम, शिवानी चौरसिया द्वितीय, सना बानो तृतीय, कक्षा 9 में श्रृष्टि राय प्रथम, प्राची निषाद द्वितीय, सगुन श्रृकृर्ति तृतीय, कक्षा 8 में मयंक यादव प्रथम, फलक परवेज द्वितीय, पवन प्रजापति तृतीय, कक्षा 7 में आयुषी शुक्ला प्रथम, अर्या जायसवाल द्वितीय, स्वाती मल तृतीय, कक्षा 6 में पूजा यादव प्रथम, स्वाभिमान द्वितीय, चन्दन यादव तृतीय, कक्षा 5 में नैतिक श्रीवास्तव प्रथम, युवारज द्वितीय, आन्या गिरी तृतीय कक्षा 4 में दिपीका प्रथम, शिवा द्वितीय, तृष्ना श्रीवास्तव तृतीय कक्षा 3 में तृप्ती पाण्डेय प्रथम, आनन्दी राय द्वितीय, अदिती शर्मा तृतीय कक्षा 2 में शुभम सिंह प्रथम, कृष गुप्ता द्वितीय, आयुषी यादव तृतीय कक्षा 1 में प्रीयल प्रथम, अर्थव सिंह द्वितीय, वैदिक करूस तृतीय यूकेजी में श्रृष्टि यादव प्रथम, हर्षित सिंह द्वितीय, कशतीज सिंह तृतीय एलकेजी में रिषभ सिंह प्रथम, अदीब द्वितीय, संस्कृति तृतीय नर्सरी-माही यादव प्रथम, वेद गिरी द्वितीय, अशय उपाध्याय तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले को मेडल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन रमाशंकर राय ने किया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रचानाचार्य नागेन्द्र यादव, सुरेन्द्र लाल श्रीवास्तव, गिरीश चन्द्र श्रीवास्तव, अनन्त श्रीवास्तव, चन्दन श्रीवास्तव, धीरज गुप्ता आदि का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम में अभिभावकों के साथ सभी शिक्षक एवं शिक्षिका सम्मिलित रहे।

Post a Comment

0 Comments