आजमगढ़। वेदांता इंटरनेशनल स्कूल में 9वे कॉन्वोकेशन सेरेमनी में मुख्य अतिथि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय सीनियर डिवीज़न बलिया संजय कुमार गौंड व प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह ने अभिभावकों के साथ माँ सरस्वती का पूजन व उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुरुआत किया इस दौरान मुख्य अतिथि न्यायाधीश संजय कुमार गोंड ने अपने सम्बोधन में बच्चों को कड़ी मेहनत व मोबाल से दूर रहने की सलाह दिया। प्रबंध निदेशक ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्रम व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। प्रबंध निदेशक ने कहा कि इतने कम समय मे विद्यालय के बच्चों ने कीर्तिमान स्थापित किया। जिसमें आईआईटी में चयन, जेईई में चयन, जिले के टॉपर में स्थान, एएमयू में चयन, सीचस में चयन, आज़मगढ़ महोत्सव में विजेता, हिंदुस्तान ओलम्पियाड में टॉपर आदि उल्लेखनीय है। उन्होंने बताया कि विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये कटिबद्ध हैं जो वी आर द बेस्ट, बेटर दैन द नेक्स्ट के स्लोगन के साथ कार्य कर रही है। ततपश्चात सभी कक्षा के विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को सर्टिफिकेट, मैडल, ट्रॉफी और उपहार प्रदान किया गया जिसमें कक्षा प्रथम में क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान उसैद जावेद खान, आभास प्रजापति, आराध्या बर्नवाल, तजा खान कक्षा द्वितीय में नाशरा शाबान, प्रणव श्रीवास्तव, अनुश्री सिंह कक्षा तीन में नूरशिज़ा खान, उमर खान, तृषा प्रकाश कक्षा चार में तनिष्का वर्मा, महद जावेद, सृष्टि यादव कक्षा पाँच में जान्हवी प्रकाश, कशिश वर्मा, अनन्त सिंह कक्षा छः में आदित्य सिंह, इलमा फैज़ान, अनय गौंड कक्षा सात में सोनू चौहान, शिवम प्रजापति आदित्य चौहान कक्षा आठ में सुहास प्रजापति, तमीम अहमद, आदर्श यादव, कक्षा नौ में अंशिका सिंह सुजल यादव, अनन्या यादव और कक्षा ग्यारह में आयशा खान, ओमप्रकाश प्रियांशु यादव रहे। इसके साथ ही 10वी रैंक तक के बच्चों को सांत्वना प्रमाण पत्र वितरित किया गया। बच्चों में विभिन्न प्रकार के प्रतिभाओ को ध्यान में रखते हुवे बेस्ट स्किल, बेस्ट यूनिफॉर्म, बेस्ट स्पीकर, बेस्ट सिंगर, बेस्ट डिसिप्लिन, बेस्ट डॉयट, बेस्ट डांसर, सौ प्रतिशत उपस्थिति, बेस्ट आर्टिस्ट, स्किल्ड पैरेंट्स मिस वेदांता प्राइमरी, जूनियर और सीनियर स्तर, गो ऐज़ यू लाइक, बेस्ट एक्टिविटी अवार्ड, बेस्ट एंकर के साथ ही टीचर्स को बेस्ट टीचर अवार्ड, जेम्स ऑफ वेदांता अवार्ड, रिटेनन्सन अवार्ड, सांत्वना अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन दामिनी सिंह व सुनील तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभाकर सिंह, ए के शुक्ला, एजाज अहमद, नीलम चौहान, अनीता सिंह आदि का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम में अभिभावकों के साथ सभी शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 Comments