आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र के बागलखरांव में पूर्व प्रधान पुत्र की घर से बुलाकर कुल्हाड़ी व डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में उसकी पत्नी किरन ने स्थानीय थाने में विपक्षी निखिल भारती, गुड्डू भारती पुत्रगण जंगबहादुर, वंशबहादुर, जंगबहादुर पुत्रगण अलगू, सूरज पुत्र वंशबहादुर, व गुलाबी पत्नी जंगबहादुर के खिलाफ तहरीर दी। उसने पुलिस को बताया कि पति पंकज कुमार पुत्र स्व. विजय चन्द प्रसाद की लाठी, डण्डा लोहे की राड व फावड़ा से मार पीट कर हत्या कर दी गयी व बीच बचाव करने पर स्वयं को गाली गुप्ता व जान से मारने की धमकी दी गयी। इस सूचना पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र बहादुर सिंह की जा रही है। विवेचना के दौरान उक्त मुकदमे में नामित सूरज पुत्र वंशबहादुर के स्थान पर आरोपी संदीप पुत्र वंशबहादुर की संलिप्तता पायी गयी। रविवार को प्रभारी निरीक्षक ने उक्त सभी आरोपियों को भदुली अण्डरपास के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के निशानदेही पर घटना स्थल से थोड़ी दूर स्थित करकट में से कुल्हाड़ी व एक लकड़ी का डण्डा बरामद कर लिया। आरोपियों का न्यायालय चालान कर दिया गया। पूछताछ में आरोपी निखिल भारती पुत्र जंगबहादुर भारती ने बताया कि पिछले वर्ष 2023 में 10 मार्च को अपने निजी काम से रेलवे स्टेशन से अपने घर जा रहा था कि रास्ते में अपना वर्चस्व बनाने के लिए हमारे ही गांव के विरेन्द्र उर्फ बिल्ला पुत्र रामधनी निवासी बागलखरांव द्वारा अपने अन्य 04 साथियों के साथ मिल कर हरबंशपुर में मुझे मारा पीटा एवं मेरा पैसा छीन लिया था। पुनः दिनांक 23 मई 2023 को हमारे गांव में बारात आयी थी द्वार पूजा के समय पुनः विरेन्द्र उर्फ बिल्ला ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारने पीटने लगा जिसमें बचाव करने आये मेरे भाई पुल्लू को भी मार पीट कर घायल कर दिये जिसमें इलाज के दौरान मेरे भाई पुल्लू की मृत्यु हो गयी। जिसके सम्बन्ध में थाने पर मुकदमा पंजीकृत कराया। जिसमें विरेन्द्र उर्फ बिल्ला व उसके साथी जेल गये जमानत पर बाहर आने के बाद मुकदमें में सुलह समझौता करने के लिये बार बार कहते थे। इसी मामले में 21 मार्च 2024 को विरेन्द्र उर्फ बिल्ला के तरफ से उसके पट्टीदार पंकज कुमार पुत्र विजय मेरे सुलह समझौता की बात करने आया था और कहा कि पांच लाख रूपये ले लो और सुलह कर लो नही तो मारे जाओगे इसी बात पर गुस्से में आकर हम सभी ने मिलकर उसे मार पीट कर उसकी हत्या कर दिया।
0 Comments