Azamgarh: नवागत ईओ ने सभांला मुबारकपुर नगरपालिका का कार्यभार...बिना भेदभाव के होंगे जनहित के कार्य!


आजमगढ़। मुबारकपुर नगरपालिका के नवागत अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मिश्रा ने मंगलवार को देर शाम पदभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान उन्होंने कहा की क्षेत्र में सफाई, प्रकाश सहित पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना ही मेरी प्राथमिक होगी जिसके लिए पूरी निष्ठा एंव बिना किसी भेदभाव जनहित में कार्य शासन कि मंशा के अनुरूप करने का प्रयास करूंगा ताकि नगरवासियों को मूलभूत सुविधा समय से पूर्व उपलब्ध कराया जासके। उन्होंने कहा मुबारकपुर नपा कार्यालय आने के बाद मुझे 16 नाराज़ चल रहे सभासदों के बारे में जानकारी हुई है जिसके चलते 10 माह से विकास कार्य रुके हुए थे प्रयास होगा कि सभी सभासदों के साथ सामंजस्य बनाकर सरकार कि मंशा के अनुरूप जनहित के सभी विकास कार्य किए जायेंगे।

चेयर पर्सन डाक्टर सबा शमीम ने कहा कि मुझे इस बात का दुःख ज़रूर है कि दस माह का समय बीत गया जिसके लिए क्षेत्र कि जनता बधाई के पात्र है कि जनता ने धैर्य से काम लिया। उन्होंने आगे कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि हर अँधेरे के बाद उजाना ज़रूर होता है। अब निश्चित रूप से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। पूर्व पालिकाध्यक्ष डाक्टर शमीम ने कहा कि दस महीने से पूर्व अधिशासी और सभासदों के विवादों से घिरे होने के विकास कार्य बाधित रहा लेकिन सरकारी धन पूरी तरह सुरक्षित है। नवागत ई ओ के आने पर विकास कार्य तेज़ी से कराये जायेंगे। इस मौके पर नपा अवर अभियंता महावीर भारती, अम्मार अदीबी, राजन चौधरी, रागिब मसूद, आमिर फहीम, जमाल अशरफ, हाफ़िज़ एकलाक़ सहित सभी सभासदगण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments