आजमगढ़। यूपी बोर्ड की र्हाईस्कूल की गणित की परीक्षा में मंगलवार को सुबह की पाली में आदर्श ग्रामीण बालिका इंटर कॉलेज में मुन्ना भाई धरा गया। पकड़ा गया आरोपी अभिषेक कुमार, उज्ज्वल सिंह की जगह परीक्षा दे रहा था। शक होने पर कक्ष निरीक्षक ने उसकी जांच की तो असलियत सामने आई। उक्त मामले में केंद्र व्यवस्थापक ने आरोपी के खिलाफ मेंहनगर थाने में तहरीर दी है। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा मंगलवार को कड़े निगरानी के बीच शुरू हुई। इसमें सुबह की पाली में हाईस्कूल के गणित विषय और इंटरमीडिएट की बुनाई तकनीक सहित अन्य विषयों की परीक्षा हुई। हाईस्कूल के गणित की परीक्षा में कुल 70876 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 64053 उपस्थित और 6823 छात्र अनुपस्थित रहे। वहीं इंटरमीडिएट में कुल 791 पंजीकृत परीक्षार्थियों में कुल 747 उपस्थित और 44 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। आदर्श ग्रामीण बालिका इंटर कॉलेज में गणित की परीक्षा दे रहे परीक्षार्थी पर शक हुआ। उसकी जांच की गई तो वह दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। पकड़ा गया आरोपी अभिषेक कुमार असली परीक्षार्थी उज्ज्वल सिंह के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। उक्त मामले में केंद्र व्यवस्थापक एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य शुमन सिंह ने थाने में तहरीर दी है।
0 Comments