हिमाचल राज्यसभा चुनाव में खेला, बीजेपी के हर्ष महाजन जीते, अभिषेक मनु सिंघवी हारे


शिमला।
हिमाचल प्रदेश राज्यसभा चुनाव में बड़ा उलटफेर हो गया है। हिमाचल राज्यसभा की एक सीट पर बीजेपी ने कब्जा जमा लिया है। बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन को जीत मिली है। दरअसल राज्यसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन और कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी को बराबर 34-34 वोट मिले थे। इसके बाद लॉटरी से विजेता की घोषणा की गई। इसमें बीजेपी के प्रत्याशी हर्ष महाजन का नाम निकला। इसके बाद उन्हें विजयी घोषित कर दिया गया। हर्ष महाजन की जीत पर कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी ने बधाई दी है। वहीं क्रास वोटिंग करने वाले कांग्रेस विधायकों पर तंज भी कसा। उधर, बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन ने जीत पर कहा कि यह बीजेपी की, नरेंद्र मोदी की, अमित शाह की जीत है। हिमाचल राज्यसभा चुनाव में ड्रॉ के बाद बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन की जीत मिली है। चुनाव में दोनों उम्मीदवारों को 34-34 वोट मिले थे। हिमाचल प्रदेश से कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी कहते हैं कि मैं नौ लोगों (विधायकों) को भी धन्यवाद देना चाहूंगा क्योंकि उन्होंने मुझे मानव स्वभाव, उसकी चंचलता या उसकी दृढ़निश्चयीता के बारे में बहुत कुछ सिखाया है। उन्होंने हमारा साथ दिया।

Post a Comment

0 Comments