’आरोपी का एनकाउंटर करने में...’; डीएसपी बताकर ठगी की कोशिश...जालसाज ने पीड़ितों से मांगे रुपये!


बरेली। बरेली में शातिर ठग ने जिला डीएसपी बताकर मुकदमे दर्ज कराने वाली महिलाओं को फोन किया और आरोपियों को जेल भिजवाने की बात कहकर रुपये की मांग की। दो महिलाओं ने पुलिस से ठगी की शिकायत की है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बारादरी थाना क्षेत्र के हरूनगला निवासी महिला ने कथित पत्रकार प्रवीन शंखधार के खिलाफ कुछ दिन पहले बारादरी थाने में मारपीट और छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। महिला के पास ठग ने फोन कर कहा कि वह बरेली डीएसपी बोल रहा है। शख्स ने घटना के बारे जानकारी ली और कहा कि बाबा जी की सरकार है, आरोपी का एनकाउंटर करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। इसके बाद ठग ने आरोपी को छह साल के लिए जेल भिजवाने की बात कही और उसका नार्को टेस्ट कराने के लिए कहने लगा। नार्को टेस्ट की फाइल बनाने के लिए सात हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कराने के लिए कहा। महिला ने जमात रजा-ए-मुस्तफा के सदस्य मोईन खान को इस बारे में बताया। मोईन खान ने सीओ तृतीय को सूचना दी। पीड़िता को जिस नंबर से ठग ने कॉल किया उसी नंबर से वीरसावरकर नगर निवासी महिला को भी कॉल किया गया। इस पीड़िता ने ससुराल वालों के खिलाफ इज्जतनगर थाने में तीन दिन पहले दहेज एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया था। ठग ने आरोपियों को 24 घंटे के अंदर जेल भिजवाने की बात कही। लेकिन बरेली जिला डीएसपी बताने और ठग की भाषा पर महिला को शक हो गया। इसके बाद ठग के नंबर को ब्लॉक कर दिया।

Post a Comment

0 Comments