रितेश पांडे के बाद बसपा को लगेगा एक और झटका, बीएसपी सांसद थामेंगे कांग्रेस का हाथ!


लखनऊ।
प्रदेश के आंबेडकर नगर से बसपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीतने वाले रितेश पांडेय ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया है। इसी बीच बसपा को एक और बड़ा झटका लग सकता है। अंबेडकर नगर के सांसद और पूर्व बीएसपी नेता रितेश पांडे के भाजपा में शामिल होने पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने इशारों-इशारों में एक बड़ा संदेश दिया है। हाथरस में पहुंची राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा “बीएसपी के जौनपुर से सांसद श्याम सिंह यादव आगरा में राहुल गांधी का स्वागत करने आ रहे हैं। कांग्रेस मजबूती के साथ खड़ी है, जो भाजपा में जा रहे हैं वे पद के लालच में जा रहे हैं, वे सत्ता में जाना चाहते हैं। बीएसपी के जो लोग कांग्रेस के साथ आ रहे हैं वे संघर्ष करने और लड़ने के लिए आ रहे हैं।“

बता दें कि साल 2019 जौनपुर सीट पर बसपा के टिकट पर श्याम सिंह यादव ने जीत दर्ज की थी। इस दौरान उन्होंने बीजेपी के कृष्ण प्रताप को हराया था। वहीं अगर कांग्रेस की इस सीट पर प्रदर्शन की बात की जाए तो कांग्रेस को अपनी आखिरी जीत साल 1984 में मिली थी। अब देखना ये है कि अगर बसपा सांसद श्याम सिंह यादव कांग्रेस में शामिल होते हैं तो कांग्रेस उन्हें कहां का टिकट देगी। क्योंकि कांग्रेस को यूपी में जो 17 सीटें मिली हैं उनमें जौनपुर सीट शामिल नहीं है।

Post a Comment

0 Comments