आजमगढ़। जिले के मुबारकपुर नगर पालिका के चर्चित अधिशासी अधिकारी प्रतिभा सिंह का जनहित में तत्काल प्रभाव से नगर पालिका परिषद मंझनपुर कौशाम्बी में अधिशासी अधिकारी के पद पर तैनात कर दिया गया है। नगर विकास अनुभाग-4 के संयुक्त सचिव कल्याण बनर्जी के पत्र के अनुसार, श्रीमती प्रतिभा सिंह को अपनी नवीन तैनाती के स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने हेतु स्वतः कार्यमुक्त किया जाता है। अधिशासी अधिकारी प्रतिभा सिंह को कार्यभार ग्रहण करने की सूचना शासन निदेशक नगर निकाय निदेशालय लखनऊ को अविलम्ब उपलब्ध कराएं जाने का निर्देश दिया गया है। वहीं आदेशों की अवहेलना करना अनुशासनहीनता मानी जाएगी। गौरतलब है कि ईओ प्रतिभा सिंह और नपाध्यक्ष के बीच कई मुद्दों को लेकर विवाद हुआ था। वहीं उनके खिलाफ कार्रवाई को लेकर सभासदां ने भी मंडलायुक्त को ज्ञापन दिया था।
0 Comments