राज्यसभा चुनाव के बीच खास बनी ये तस्वीर...भावुक हुए विधायक, अखिलेश ने बंधाया ढाढ़स!


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर रहमान बर्क का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार को निधन हो गया। उन्हें मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बर्क को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए संभल से सपा का उम्मीदवार बनाया गया था। लेकिन उनके निधन और राज्यसभा चुनाव के बीच एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

दरअसल, इस तस्वीर में अखिलेश यादव के साथ ज़िया उर रहमान बर्क़ नजर आ रहे हैं, ये सपा के विधायक हैं और सांसद शफीकुर्रहमान बर्क़ इनके दादा हैं। दादा के निधन के बाद जिया उर रहमान बर्क विधानसभा में सपा के लिए वोट करने पहुंचे, इस दौरान अखिलेश यादव के सामने भावुक हो गए। हालांकि अखिलेश यादव ने उन्हें ढाढ़स बंधाया और सांसद बर्क के निधन पर शोक भी जताया है।

Post a Comment

0 Comments