14 साल की लड़की से दरिंदगी की कोशिश..ग्रामीणों ने आरोपी को पीटकर पोती कालिख...और फिर!



बरेली। जिले के सिरौली थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक युवक ने मानसिक रूप से कमजोर किशोरी को उठा ले गया। उसने किशोरी से दुष्कर्म करने का प्रयास किया। भीड़ ने आरोपी को मौके से पकड़ लिया और उसकी जूते-चप्पलों से जमकर पिटाई की। उसके चेहरे पर कालिख पोत दी। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़ित किशोरी की मां ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। बुधवार को शाम करीब सात बजे आरोपी युवक पड़ोस में रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी को तमंचे के बल पर धमका कर अपने मकान में ले गया। इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने उसे देख लिया। ग्रामीण उसका पीछा करते हुए मौके पर पहुंचे और अर्धनग्न हालत में आरोपी को पकड़ लिया। उसकी जमकर पिटाई की गई। सूचना पर पुलिस भी गांव पहुंच गई। ग्रामीणों से बचाकर पुलिस आरोपी को थाने ले आई। ग्रामीणों ने बताया कि किशोरी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। एक दुर्घटना में वह पैर से भी दिव्यांग हो गई। आरोपी युवक पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। शिकायत न होने की वजह से उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई। मामले में इंस्पेक्टर सिरौली राजेश कुमार का कहना है कि जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। आरोपी युवक को थाने लाने के बाद पुलिस मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने की बात कहने लगी। इसकी सूचना पर कई ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठकर थाने पहुंच गए। उन्होंने हंगामा कर दिया। ग्रामीणों ने दुष्कर्म की कोशिश का आरोप लगाते हुए संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की। पीड़ित किशोरी की मां ने भी दुष्कर्म की कोशिश के आरोप में तहरीर पुलिस को दी है।

Post a Comment

0 Comments