आजमगढ़ः गबन के आरोप में शिब्ली इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य गिरफ्तार...1.22 करोड़ हेरफेर का मामला!




आजमगढ़। शहर कोतवाली पुलिस ने शिबली इण्टर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। उनके ऊपर अवैधानिक तरीके से करोड़ों रूपये की वसूली करने और गबन करने का आरोप है। बताते चलें कि प्रबंध समिति शिब्ली नेशनल इण्टर कालेज के प्रबन्धक महफूजुर्रहमान बेग पुत्र स्व0 अबुल जैश बेग निवासी ग्राम व पोस्ट अंजानशहीद, थाना जीयनपुर आजमगढ़ द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि पूर्व प्रधानाचार्य निसार अहमद पुत्र स्व0 इकबाल अहमद ग्राम व पोस्ट जमीन रसूलपुर थाना रौनापार, व पूर्व प्रबन्धक अब्दुल कय्यूम पुत्र स्व0 कवी अहमद ग्राम व पोस्ट बीनापारा थाना सरायमीर द्वारा संस्थागत अंग्रेजी माध्यम के छात्रों को बिना किसी मान्यता के ही वित्तविहीन का छात्र बनाकर अवैधानिक तरीके से रु0 12247036.00 (एक करोड़ बाइस लाख सैतालीस हजार छत्तीस मात्र) अतिरिक्त वसूल किये जाने तथा उक्त वसूली गयी धनराशि किसी भी खाते में जमा न कर गबन कर लिया गया है। पुलिस ने मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी। सोमवार को उप निरीक्षक उमेशचन्द्र यादव ने आरोपी निसार अहमद पुत्र स्व0 इकबाल अहमद को उनके ससुर फैयाज अहमद के घर मोहल्ला जालंधरी से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मैं शिब्ली नेशनल इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत था। अब सेवा निवृत्त हो चुका हूँ। सत्र 2019-2020 व 2020-21 में कक्षा 6-12 तक के संस्थागत विद्यालय के अंग्रेजी माध्यम के छात्रों से वित्त विहीन का छात्र बनाकर निर्धारित फीस से अधिक फीस अनुचित लाभ कमाने के आशय से वसूला गया था। जिसे मेरे अथवा प्रबंधक अब्दुल कय्यूम द्वारा खाते में जमा नहीं किया गया। जब जांच के बाद अधिकारीगण द्वारा जमा करने के लिए कहा गया तो हम लोगों नें कूट रचित दस्तावेज के आधार पर आडिट रिपोर्ट तैयार कराया।

Post a Comment

0 Comments