पंकज सिंह/आजमगढ़। नाबालिग के साथ दो साल तक मुंह काला करने वाले पिता व शादी के बाद देह व्यापार कराने वाले पति सोमवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पिता व पति के खिलाफ नाबालिग ने दो नवंबर को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव के पास शिकायत दर्ज कराई थी। सचिव ने एसपी को पत्र लिख कार्रवाई करने को कहा था। महिला थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
तरवां थाना क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी ने दो नवंबर को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव के समक्ष पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई कि उसके पिता दो साल तक उसका शारीरिक शोषण करते रहे। ग्रामीणों को पता चला तो उन्होंने पिता को भला-बुरा कहने के साथ ही पीट था। इसके बाद पिता ने उसका विवाह गाजीपुर निवासी युवक के साथ कर दिया। शादी के बाद पति विपिन ने उससे देह व्यापार कराना शुरू कर दिया। जब वह गर्भवती हो गई तो पति बीच बाजार में उसे छोड़ कर चला गया। किसी तरह घर पहुंची तो पिता ने भी साथ रखने से इंकार कर दिया।
पीड़िता की शिकायत पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने शिकायती पत्र बनवाया और एसपी को कार्रवाई के लिए लिख दिया। इसके साथ ही किशोरी को महिला पुलिस के संरक्षण में दे दिया। महिला पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी पिता व पति को गिरफ्तार कर लिया। दोनों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया है।

0 Comments