आजमगढ़ः गहनों की साफ-सफाई के बहाने ले उड़े उचक्के...वीडियो वायरल!



फहद खान/ सगड़ी। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जीयनपुर कस्बा के दोहरीघाट मार्ग पर स्थित मकान से दिन दहाड़े बाइक सवार उचक्कों ने लगभग 4 लाख के गहनों पर साफ सफाई के बहाने लेकर फरार हो गए। इस संबंध में पीड़ित ने 112 नम्बर पर सूचित कर जीयनपुर कोतवाली पर तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार जीयनपुर कस्बा के दोहरीघाट मार्ग पर बीएसएनल ऑफिस के सामने स्थित मकान पर दो बाइक सवार अज्ञात व्यक्ति सोमवार को दिन में 11 बजे पहुंचे। जो बाइक पर बर्तन बेचने व बर्तन साफ करने की बात कह कर घर पर दस्तक दी। इसके बाद घर का दरवाजा खोल कर अंदर आए। बंदना पांडेय पत्नी अजय पांडेय निवासी अमृत कॉलोनी ने बर्तन के साथ अपनी सोने की चेन व अंगुठी साफ करने के लिए दी। वहीं उनकी सास राधिका पांडेय ने भी अपना सोने की चेन साफ करने के लिए दे दिया। किराएदार प्रियंका राय पत्नी आलोक राय निवासी बस्ती सठियांव ने अपना मंगलसूत्र साफ करने के लिए दिया। वहीं साफ करते समय दो चेन अंगूठी व मंगलसूत्र लेकर बाइक सवार दोनों उच्चके अचानक से गायब गए। जिसके बाद वंदना पांडेय ने 112 नंबर कॉल पर सूचित किया। जीयनपुर कोतवाली पर वंदना पांडेय व प्रियंका राय ने पहुंचकर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। साफ सफाई के दौरान दोनों युवकों की वीडियो बना ली। जिसकी वीडियो उन्होंने जीयनपुर पुलिस व सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया हैं। सूचना पर जीयनपुर पुलिस के सिपाही मौके पर पहुंचे व जांच कर उचक्कों की तलाश में जुट गए।

Post a Comment

0 Comments