आजमगढ़; हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या... बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस!



पंकज सिंह/आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली के सदरपुर बरौली गॉव स्थित ट्यूबवेल के पास सोमवार की देर शाम 7:45 बजे अज्ञात बदमाशों ने युवक को गोली मार दिया। बदमाशो की गोली से युवक की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया।

सदरपुर बरौली गॉव निवासी बेलाल 28 सोमवार की शाम गॉव के बाहर दुर्वाषा रोड पर स्थित ट्यूबवेल पर बैठा था। 7:45 के लगभग बाइक सवार बदमाशों ने उस ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिया। गोली लगने से बेलाल लहूलुहान हो कर मौके पर गिर पड़ा। जब तक ग्रामीण मौके पर पहुचते तब तक बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना पर फूलपुर कोतवाली पुलिस व फोरेंसिक टीम पहुँच गई और जांच में जुट गई। पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेजवा दिया। घटना का कारण स्पष्ट नही हो सका है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि किसी ने फोन कर युवक को बुलाया और उसकी गोली मार कर हत्या कर दी है। घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को पकड़ने के लिए दो टीमों का गठन किया है। जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मारे गए युवक के ऊपर गोकशी के अलावा गैंगस्टर लग चुका था, और कुछ दिन पहले मारे गए युवक की पुलिस ने हिस्ट्रीशीट भी खोली थी।

Post a Comment

0 Comments