आजमगढ़। जनपद में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा अपराध नियंत्रण में चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत गोवध, छेड़खानी, लूट, आपराधिक व आबकारी में सक्रिय अपराधियों पर गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है। जिला मजिस्ट्रेट विशाल भारद्वाज ने एसपी की रिपोर्ट पर 8 अपराधियों क्रमशः सिधारी, कंधरापुर, देवगाँव व मुबारकपुर से 1-1 तथा फूलपुर व सरायमीर से 2-2 अपराधियों को दिनांक- 30.09.2023 से 06 माह के लिए जिलाबदर कर दिया है। जिसमें शिवकुमार भारती पुत्र रामलखन, निवासी हरवंशपुर, थाना सिधारी, आजमगढ़ (छेड़खानी), गुलशन यादव पुत्र जनार्दन यादव, निवासी कंधरापुर, थाना कंधरापुर, आजमगढ़ *(लूट), श्याम अवध चौहान पुत्र शिवचन्द्र चौहान, निवासी पाही, थाना मुबारकपुर, आजमगढ़ (आबकारी), राहुल चौहान पुत्र सुरेन्द्र चौहान, निवासी चकिया भगवानपुर, थाना देवगाँव, आजमगढ़ (आपराधिक), हाफिज पुत्र वकील, निवासी मुड़ियार, थाना फूलपुर, आजमगढ़ (आबकारी), ओमप्रकाश विश्वकर्मा पुत्र झुल्लर विश्वकर्मा, निवासी सैदपुर, थाना फूलपुर, आजमगढ़ (आबकारी), नफीस अहमद पुत्र मुख्तार, निवासी नई बाजार चककाजी, थाना सरायमीर, आजमगढ़ ( आपराधिक) व मो0 फैसल पुत्र मो0 परवेज, निवासी अषाढ़ा, थाना सरायमीर (गोवध) में शामिल है।
0 Comments